समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 26 दिसंबर।पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज आने का नाम नहीं ले रहा है। सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने एक बार फिर से अमृतसर के बॉर्डर इलाके के पास बीती रात ड्रोन को मार गिराया है। अमृतसर के राजातल गांव के पास से जवानों ने ड्रोन बरामद कर लिया है। अभी इस बाबत तलाशी अभियान चल रहा है कि हेक्साकॉप्टर ड्रोन के जरिए हथियार या ड्रग्स कहां गिराए गए थे।
बीएसएफ से मिली जानकारी के अनुसार, बीएसएफ कर्मियों को 25 दिसंबर की रात में सीमा पर ड्रोन की आवाज सुनाई दी। अलर्ट बीएसएफ कर्मियों ने तुरंत उस पर फायरिंग की और मार गिराया। बीएसएफ कर्मियों ने तलाशी अभियान चलाया। खेत में एक ड्रोन मिला।
बता दें, पाकिस्तान की तरफ से आए लगभग 20 ड्रोन इस साल अब तक बीएसएफ गिरा चुका है। बीएसएफ ने शुक्रवार (23 दिसंबर) को भी पंजाब के अमृतसर सेक्टर में पाकिस्तान सीमा से भारत में प्रवेश करने वाले एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया था और उसे जब्त कर लिया था। सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने शुक्रवार सुबह करीब 7:45 बजे ड्रोन को मार गिराया था।