आईजीआई एयरपोर्ट थाने पर तैनात दो पुलिसकर्मियों ने एक किलो सोना लूटा, जांच के नाम पर लुट को दिया अंजाम
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 26दिसंबर। आईजीआई एयरपोर्ट थाने में तैनात दो पुलिसकमियों ने दिल्ली पुलिस की वर्दी को शर्मसार कर दिया है। आईजीआई एयरपोर्ट थाने में तैनात हवलदार गौरव व सिपाही रोबिन ने दुबई व मस्कट से आए दो व्यक्तियों से एक किलो सोना लूट लिया। लूटपाट करने से पहले पुलिसकर्मियों ने मस्कट से लौटे पीडि़त के साथ मारपीट भी की। दोनों पुलिसकर्मियों ने पीडि़तों को सरकारी जिप्सी में बैठाकर आईजीआई एयरपोर्ट के सामने इस वारदात को अंजाम दिया।
आईजीआई एयरपोर्ट थाना पुलिस ने उगाही करने व बंधक बनाने आदि का मामला दर्जकर पुलिसकर्मी गौरव व रोबिन को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों को रविवार को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। दोनों ही पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। आईजीआई जिले के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दोनों पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कर निलंबित करने की पुष्टि की है।
आईजीआई एयरपोर्ट के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार राजस्थान निवासी सलाउद्दीन(24) नौकरी(मजदूरी) के लिए 28 अप्रैल, 2020 को कतर गया। वहां 18 महीने नौकरी करने के बाद वह वापस भारत आ गया। इसके बाद वह 28 नवंबर, 2022 को मस्कट चला गया। अच्छा काम नहीं मिलने की वजह से वह वापस आ गया। वापस आने से पहले उसे साथ काम करने वाले सिकंदर ने 600 ग्राम सोना दिया और कहा कि दिल्ली में उससे सोने को कोई ले लेगा। वह व्यक्ति बदले में सोना ले जाने के एवज में पैसे भी देगा। वह 20 दिसंबर की सुबह टर्मिनल-3 आईजीआई एयरपोर्ट पहुंच गया। एयरपोर्ट से उसने महिपालपुर के लिए टैक्सी ली। जैसे ही टैक्सी एयरपोर्ट रैम्प से उतरी तभी एक पुलिस जिप्सी टैक्सी के सामने आ गई। इसमें दो पुलिसकर्मी बैठे हुए थे। इन पुलिसकर्मियों ने उसे टैक्सी में बैठा लिया। इसके बाद आईजीआई एयरपोर्ट के थाने के सामने ले गए।
इसके बाद ये पुलिसकर्मी उसे एक प्राइवेट गाड़ी से उसे जंगल में ले गए। दोनों पुलिसकर्मियों ने उसके साथ मारपीट करने के बाद उससे 600 ग्राम सोना लूट लिया। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने सलाउद्दीन को 2500 रुपये देकर ओला टैक्सी करा दी। जयपुर पहुंचकर सलाउद्दीन ने इसकी जानकारी सिंकदर को दी। सिकंदर ने उसे राजस्थान निवासी रामस्वरूप का नंबर दिया। रामस्वरूप ने उसे दिल्ली बुलाया। यहां वह शमशेर नामक पुलिसकर्मी से मिले।
शमशेर ने बताया सोना गौरव व रोबिन ने लूटा है। पुलिसकर्मियों ने सोना देने से मना कर दिया तो रामस्वरूप से आईजीआई एयरपोर्ट थाने में 24 दिसंबर को मामला दर्ज कराया। इसी समय तेलंगाना निवासी दूसरा शिकायतकर्ता शेख खादर बशी भी आईजीआई एयरपोर्ट थाने पहुंचा और उसने शिकायत दी। उसने भी अपनी शिकायत में कहा कि उससे भी 19 व 20 दिसंबर की रात जिप्सी में बैठे दो पुलिसकर्मियों ने उससे 400 ग्राम सोना लूट लिया। वह सोना दुबई से लेकर आया था। दोनों की शिकायतों पर गौरव व रोबिन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।