समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 26दिसंबर। तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन की सवा महीने तक फैमिली मुलाकात रोकी जा सकती है। मंत्री के साथ ही कथित तौर पर इनकी मसाज करने, इनके सेल में साफ-सफाई करने वाले तीन-चार अन्य कैदियों की भी मुलाकात पर रोक लग सकती है। सीसीटीवी फुटेज के बाद कमिटी द्वारा जांच की गई है। इसके बाद मंत्री जैन के पांच पनिशमेंट टिकट काटे गए हैं। इन्हें पांच अलग-अलग मामलों में जेल नियमों का उल्लंघन करने पर जेल नियमों के तहत कार्रवाई की जा सकती है।
हालांकि, सूत्रों के मुताबिक अभी मंत्री समेत अन्य कैदियों की मुलाकात पर रोक नहीं लगाई गई है। अंतिम फैसला लेने के लिए पनिशमेंट टिकट वाली फाइल संबंधित कोर्ट को भेजी गई है। मंजूरी मिलने के बाद ही मंत्री के खिलाफ कोई कार्रवाई की जा सकती है। बताया जाता है कि मंत्री के खिलाफ जो पांच पनिशमेंट टिकट काटे गए हैं। इनमें एक टिकट में 15 दिनों तक मुलाकात रोकने और बाकी में एक-एक सप्ताह तक मुलाकात पर रोक लगाने की बात कही गई है।
यह संबंधित कोर्ट पर निर्भर होगा कि तमाम दंड साथ-साथ चलेंगे या अलग-अलग या फिर चेतावनी देकर मुलाकात पर रोक ना लगाई जाए। मामले में मंत्री की जेल भी बदलने की बात की जा रही है। हालांकि, इस पर भी अभी कोई अंतिम फैसला नहीं लिया गया है। सूत्रों का कहना है कि तिहाड़ की जेल नंबर-7 के जिस सेल में मंत्री बंद हैं। यहां से अभी मेडिकल ग्राउंड को देखते हुए कुर्सी तो नहीं हटाई गई है। लेकिन सेल के अंदर बिछे कालीन और कंबल समेत अतिरिक्त तकियों और अन्य सुविधाओं को हटा दिया गया है।
इनके ऊपर 24 घंटे सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जा रही है। सूत्रों का यह भी कहना है कि मंत्री और जेल स्टाफ से संबंधित एक फाइल उपराज्यपाल वीके सक्सेना के पास भी भेजी गई है। तिहाड़ जेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मंत्री जैन की मुलाकात रोकने से संबंधित फाइल संबंधित कोर्ट में विचाराधीन है।