ऋषभ पंत की कार का भीषण एक्सीडेंट, बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह ने कहा- हरसंभव मदद के लिए तैयार है बोर्ड
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 30दिसंबर। भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत उत्तराखंड से दिल्ली जाते समय अपनी कार के डिवाइडर से टकराने और उसमें आग लगने से घायल हो गए हैं. प्रारंभिक रिपोर्टों से पता चलता है कि पंत अपनी बीएमडब्ल्यू कार चला रहे थे, जो उत्तराखंड में रुड़की के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई. फिलहाल क्रिकेटर खतरे से बाहर हैं. दुर्घटना के तुरंत बाद उन्हें रुड़की एक स्थानीय अस्पताल में शिफ्ट किया गया. यहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें देहरादून रेफर किया गया है. बताया जा रहा है कि पंत को प्लास्टिक सर्जरी की जरूरत पड़ सकती है.
जानकारी के मुताबिक ऋषभ पंत अपनी बीएमडब्लू कार से उत्तराखंड से दिल्ली आ रहे थे, रास्ते में खराब मौसम और कोहरे की वजह से विजिबिलिटी कम मिलने के कारण कार डिवाइडर से टकरा गई और दुर्घटनाग्रस्त हो गई. डिवाइडर से टकराते ही कार में आग लग गई और कार के परखच्चे उड़ गए.
#WATCH | Uttarakhand: Cricketer Rishabh Pant shifted to Max Hospital Dehradun after giving primary treatment at Roorkee Civil Hospital. His car met with an accident near Roorkee pic.twitter.com/YTvArj8qxc
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) December 30, 2022
पंत के माथे और टांगों में काफी चोटें आईं हैं. डॉक्टरों ने बताया है कि फिलहाल वे खतरे से बाहर हैं उनकी प्लास्टिक सर्जरी की जरूरत पड़ सकती है. वे पूरी तरह से डॉक्टरों की निगरानी में हैं. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों से इस घटना की जानकारी ली है और इस क्रिकेटर के इलाज के लिए हर संभव व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं.
उन्होंने कहा कि अगर एयर एम्बुलेंस की आवश्यकता होती है तो उसकी भी व्यवस्था की जाए. मुख्यमंत्री ने ऋषभ पंत के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए कहा कि उनके इलाज का सारा खर्च राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा.
पंत के एक्सीडेंट की खबर मिलते ही बीसीसीआई ने आधिकारिक बयान जारी कर उनकी हालत पर अपडेट दी है. बोर्ड सेक्रेटरी जय शाह (Jay Shah) ने कहा है कि बीसीसीआई रिकवरी में पंत की हरसंभव मदद करने के लिए तैयार है.
बीसीसीआई ने आधिकारिक बयान जारी कर बताया है कि बोर्ड रिषभ के परिवार से लगातार संपर्क में है. साथ ही बीसीसीआई उस मेडिकल टीम से भी संपर्क बनाए हुए हैं जो ऋषभ का इलाज कर रही हैं.
My thoughts and prayers are with Rishabh Pant as he fights his way back to recovery. I have spoken to his family and the doctors treating him. Rishabh is stable and undergoing scans. We are closely monitoring his progress and will provide him with all the necessary support.
— Jay Shah (@JayShah) December 30, 2022
बीसीसीआई सेक्रेटरी शाह ने कहा कि बोर्ड ये देखेगा कि रिषभ को सर्वोत्तम संभव चिकित्सा देखभाल मिले और उसे इस बुरे दौर से बाहर आने के लिए हर संभव सहायता मिले.