31दिसंबर को राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से बाहर नहीं निकल सकेंगे यात्री, दिल्ली मेट्रो ने जारी की एडवाइजरी

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 30दिसंबर। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 31 दिसंबर शाम को मेट्रो से सफर करने वाले यात्रियों के लिए डीएमआरसी ने नए दिशा निर्देश जारी किए हैं. डीएमआरसी ने शुक्रवार को बताया कि 31 दिसंबर को नए साल की पूर्व संध्या पर राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से रात 9 बजे के बाद यात्रियों को बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी. जी मीडिया संवाददाता ने बताया कि 31 दिसंबर रात 9 बजे के बाद राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से एग्जिट बन्द रहेगा. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए दिल्ली पुलिस की सलाह पर मेट्रो ने यह फैसला किया है. डीएमआरसी यात्रियों को सलाह दी है कि लोग अपनी सुविधानुसार यात्रा की योजना बनाएं.

डीएमआरसी ने यह भी स्पष्ट किया है कि राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से आखिरी ट्रेन तक यात्रियों की एंट्री होगी. यानी राजीव चौक के अलावा कोई भी मेट्रो स्टेशन बंद नहीं रहेगा. मिली जानकारी जानकारी के अनुसार, राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से दिल्ली के कई वीआईपी इलाकों में लोग जाते हैं. इस स्टेशन के पास में कनॉट प्लेस समेत कई मॉल व मार्केट भी हैं. लोग नए साल पर यहां पर जाते हैं और नए साल का जश्न मनाते हैं. लोगों की संभावित भीड़ की वजह से इस स्टेशन को रात 9 बजे के बाद बंद कर दिया जाएगा.

बता दें कि हर साल भीड़ की वजह से राजीव चौक मेट्रो स्टेशन को शाम को बंद कर दिया जाता है. नए साल पर लोग सड़कों पर भी वाहन पार्क कर देते हैं. वहीं, नए साल की पूर्व संध्या पर आयोजित होने वाले जश्न के मद्देनजर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने यातायात के संचालन के लिए पूरे शहर में व्यापक व्यवस्था की है.कनॉट प्लेस और इंडिया गेट पर जुटने वाली भीड़ को देखते हुए यातायात से संबंधित निर्देश जारी किए गए हैं.

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.