गुस्ताखी माफ़ हरियाणा: “स्मृति ईरानी और मेदांता की मार्केटिंग”
पवन कुमार बंसल
खांसी और बुखार की शिकायत होने पर मैडम स्मृति ईरानी गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में दाखिल।
मैडम क्या आप ने मेदांता की मार्केटिंग का ठेका ले लिया है ?
वैसे अपन दुआ करते है की मैडम शीघ्र ही स्वास्थ्य होकर नववर्ष की पूर्व संध्या पर अपनी दिल्ली कोठी पर पहुंचे। क्योंकि वहा लाखों की तादाद में उनके फैन , अफसर और उद्योगपति उन्हें नव वर्ष की मुबारक देने पहुंचेंगे।
मैडम इतनी छोटी से बीमारी के लिए आप दिल्ली छोड़कर गुरग्राम आ गयी। देश में और देश को तो छोड़ो आपके हलके में कितने लोगो को यह सुविधा प्राप्त है। शायद प्राइमरी हेल्थ सेंटर की भी नहीं होगी। इतनी से बीमारी के इलाज के लिए तो हमारी दादी अम्मा कोई काढ़ा पीला देती थी।
अब कई दिन मेदांता चर्चा में रहेगा।
वैसे आप ही क्या हमारे चीफ मिनिस्टर मनोहर लाल , विपक्ष के नेता भूपिदंर हूडा और अमित शाह को छिनक भी आती है तो मेदांता उनके लिए पलक – पावड़े बिछाये बैठा है।
मैडम , गुरुग्राम का सिविल अस्पताल जो आम आदमी के लिए एकमात्र आशा की किरण है अपनी हालत पर आंसू बहा रहा है।
मैडम आपने मेदांता अस्पताल में दाखिल होकर वही बात कर दी जो मुमताज की याद में ताजमहल बनाने पर एक आदमी ने कहा था “एक शंहशाह ने अपनी दौलत को लेकर उड़ाया है एक गरीब का मजाक। “वैसे अपन भी बेवजह कलम घसीट रहे है। मैडम तो महारानी है। वो कही इलाज करवाए,उनकी मर्जी।
मेदांता अस्पताल के कामकाज पर फिर टीपणी करेंगे वो भी हरियाणा सरकार के दस्तावेज के आधार पर।