गुजरात के नवसारी में भीषण सड़क हादसा, लग्जरी बस और कार की टक्कर में 9 यात्रियों की मौत, पीएम मोदी ने जताया शोक
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 31दिसंबर। गुजरात के नवसारी जिले में लग्जरी बस और कार की टक्कर में नौ लोगों की मौत हो गई है जबकि 15 अन्य लोग घायल हुए हैं. घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. नवसारी के डिप्टी एसपी वीएन पटेल ने इस हादसे में अभी तक 9 लोगों के मरने की पुष्टि की है. वीएन पटेल ने बताया कि हादसे में कई लोग घायल हुए हैं जिसमें से एक की गंभीर है. उसे सूरत रेफर किया गया है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह हादसा आज सुबह अहमदाबाद-मुंबई हाइवे पर हुआ.
नवसारी सड़क हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक जाहिर किया है. पीएम मोदी ने कहा कि नवसारी में सड़क हादसे में लोगों की मौत से आहत हूं. मेरे विचार शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं.मुझे उम्मीद है कि घायल जल्द ही ठीक हो जाएंगे. प्रधानमंत्री ने मृतक के नजदीकी परिजनों को दो लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है. वहीं, घायलों को 50 हजार रुपये दिए जाएंगे.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने गुजराती भाषा में ट्वीट कर कहा कि नवसारी में हुआ सड़क हादसा दिल दहला देने वाला है.इस घटना में जिन लोगों ने अपने परिवारों को खोया है, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं हैं. स्थानीय प्रशासन घायलों को तत्काल उपचार मुहैया करा रहा है, उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.
"The road accident in Navsari, Gujarat is heart-wrenching. My condolences to those who have lost their families in this incident. The local administration is providing immediate treatment to the injured, praying for their speedy recovery," tweets Union Home Minister Amit Shah pic.twitter.com/Cr1ueQ9i8k
— ANI (@ANI) December 31, 2022
नवसारी के पुलिस अधीक्षक ऋषिकेश उपाध्याय ने बताया कि यह दुर्घटना जिले के वेस्मा गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई. उन्होंने बताया कि हादसे के वक्त बस वलसाड जा रही थी, जबकि एसयूवी सामने से आ रही थी. ऋषिकेश उपाध्याय के मुताबिक, हादसे में बस चालक के साथ-साथ एसयूवी में सवार नौ लोगों में से आठ की मौके पर ही मौत हो गई.उन्होंने बताया कि एसयूवी में यात्रा कर रहे लोग गुजरात के अंकलेश्वर के रहने वाले थे और वलसाड से अपने गृहनगर लौट रहे थे. हादसे की सूचना मृतकों के नजदीकी परिवार के सदस्यों को दे दी गई है. पीड़ित परिवार के लोग भी मौके पर पहुंच रहे हैं.