मारुति सुजुकी ने पेश किया एस-प्रेसो का एक्स्ट्रा एडिशन, मिलेगा नया लुक

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 31दिसंबर। मारुति सुजुकी ने एस-प्रेसो कार का एक्स्ट्रा एडिशन पेश किया है. इस नए एडिशन के बारे में मारुति ने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए जानकारी दी है. हालांकि कंपनी ने अभी इसकी कीमतों का खुलासा नहीं किया है. एस प्रेसो का एक्ट्रा एडिशन बेहतरीन लुक और नई एक्सेसरीज से लैस है. ये वैरिएंट टॉप-स्पेक VXI+ वैरिएंट पर आधारित है.

नई मारुति सुजुकी एस-प्रेसो एक्स्ट्रा एडिशन हैचबैक में फ्रंट स्किड प्लेट, ग्रिल पर क्रोम गार्निश, व्हील आर्च पर ब्लैक क्लैडिंग, डोर क्लैडिंग के साथ-साथ रंगीन इंटीरियर एक्सेंट आदि काफी कुछ नया मिलता है. इसमें किए गए कॉस्मेटिक अपग्रेड को जरिए एस-प्रेसो के लुक को और आकर्षक बनाना है.

नए लुक वाली एस-प्रेसो के केबिन की बात करें तो इसमें व्हाइट पाइपिंग और सिलाई के साथ नई सीट अपहोल्स्ट्री, सेंटर कंसोल पर कॉन्ट्रास्ट रेड एक्सेंट, डोर पैड के साथ-साथ एसी वेंट के रूप में नए अपडेट दिए गए हैं. इसके साथ ही एक्स्ट्रा एडिशन पैकेज के रूप में नए फ्लोर मैट भी मिलते हैं.

इंजन-पावर
हालांकि कार में कोई मैकेनिकल बदलाव नहीं किए गए हैं. इसमें वही 1.0-लीटर के-सीरीज पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 65 bhp और 89 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है. ये इंजन 5-स्पीड मैनुअल और AMT गियरबॉक्स के साथ आता है.

ये कार मैनुअल गियरबॉक्स के साथ 24.76 किमी प्रति लीटर और AMT वर्जन 25.30 किमी प्रति लीटर का माइलेज देने का दावा करती है. एक खास बात यह है कि इसका CNG वर्जन भी उपलब्ध है.

सेफ्टी
हालांकि सेफ्टी के मामले में इसे कुछ खास स्टार नहीं मिले हैं. एस-प्रेसो को ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट के लेटेस्ट दौर में सिर्फ एक स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है.

कीमत
इसकी कीमत बेस स्टैंडर्ड एमटी ट्रिम के लिए 4.25 लाख रुपये से शुरू होती है, जो VXI (O) AMT के लिए 5.65 लाख रुपये तक जाती है. नए S-Presso Xtra Edition की कीमत मौजूदा प्राइस रेंज से ज्यादा रखी जाने की पूरी संभावना है. दूसरी बात नए साल से मारुति की सारी कारों के दाम बढ़ने तय हैं.

(इनपुट- एजेंसी)

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.