महाराष्ट्र में हड़ताल पर गए 7000 हजार रेजिडेंट डॉक्टर, मांगे पूरी नही होनें पर इमरजेंसी सर्विस भी रोकने की धमकी
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 2जनवरी। मुंबई सहित महाराष्ट्र में नए साल की शुरुआत में इलाज के लिए हॉस्पिटल पहुंच रहे लोगों को आज से थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. दरअसल आज सोमवार सुबह आठ बजे से प्रदेश भर के करीब सात हजार रेजिडेंट डॉक्टर हड़ताल पर चले गए. डॉक्टर्स का आरोप है कि उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जा रहा है. मामले में महाराष्ट्र एसोसिएशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स (एमएआरडी) ने एक बयान में कहा कि हॉस्टल सुविधाओं को बढ़ाने के लिए सरकार से उनकी कई दलीलों को अनसुना करने के बाद उन्हें हड़ताल पर जाने के लिए मजबूर होना पड़ा है.
बता दें कि डॉक्टर अपने कोविड एरियर के भुगतान की भी मांग कर रहे हैं जो एक साल से अधिक समय से लंबित है. मुंबई में, सायन, केईएम, बीवाईएल नायर, आरएन कूपर और सरकारी जेजे अस्पताल के लगभग चार हजार रेजिडेंट डॉक्टर हड़ताल में भाग ले रहे हैं. हड़ताल में शामिल नायर हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने कहा, ‘हमारी मांग है कि सीनियर रेजिडेंट के लिए नए पद सृजित किए जए. सातवें वेतन के अनुसार उन्हें डीए मिले और कोविड एयर का भुगतान किया जाए.’
मामले में एमएआरडी के अध्यक्ष डॉ. अविनाश दहिफले ने कहा कि सरकार सालों से उचित छात्रावासों के उनके अनुरोधों की अनदेखी करती रही है. उदाहरण के लिए जेजे अस्पताल में रेजिडेंट डॉक्टरों की संख्या बढ़कर 900 हो गई है, लेकिन छात्रावास की सुविधा 300 छात्रों के लिए बनी हुई है. उन्होंने कहा कि सुविधा 90 के दशक से विकसित नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि ऐसे में सोमवार से सिर्फ आपातकालीन सेवाएं जारी रहेंगी. मगर अगर मांगों को पूरा नहीं किया गया तो इसे भी रोका जा सकता है.
Resident doctors of Maharashtra go on strike from today; visuals from Mumbai's Nair hospital
The resident doctors said that several of their demands incl creating new posts for senior residents, DA as per 7th pay commission,payment of covid service arrears not fulfilled by govt pic.twitter.com/DpCGpLYcqf
— ANI (@ANI) January 2, 2023