समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 5 जनवरी।प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने माइक्रोसॉफ्ट कॉरपोरेशन के अध्यक्ष एवं सीईओ सत्या नडेला से मुलाकात की और कहा कि प्रौद्योगिकी एवं नवाचार के क्षेत्र में भारत की प्रगति तकनीक के नेतृत्व वाले विकास के युग में प्रवेश कर रही है।
प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया;
“@satyanadella आपसे मिलकर खुशी हुई। प्रौद्योगिकी एवं नवाचार के क्षेत्र में भारत की प्रगति तकनीक के नेतृत्व वाले विकास के युग में प्रवेश कर रही है। हमारे युवा ऐसे विचारों से लैस हैं जिनमें इस धरती को बदलने की क्षमता है।”
https://twitter.com/narendramodi?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1610925612142821377%7Ctwgr%5E0ca469c22f68614c4167840f316380d15433b382%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fpib.gov.in%2FPressReleasePage.aspx%3FPRID%3D1888883