मारपीट और हंगामा के बीच एमसीडी सदन स्थगित, नहीं चुना जा सका दिल्ली का नया मेयर

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 6जनवरी। दिल्ली के मेयर चुनाव के लिए हो रहे चुनाव के बीच एमसीडी सदन में ही आप और भाजपा पार्षदों के बीच जमकर हाथापाई और मारपीट के कारण बिना मेयर के चुनाव के ही सदन को स्थगित करना पड़ा. अब आगामी सदन की तारीख को दिल्ली मेयर का चुनाव होगा, जिसकी तारीख उपराज्पाल विनय कुमार सक्सेना तय करेंगे. ऐसा पहली बार हुआ है कि मेयर के चुनाव में ऐसा हंगामा हो कि सदन ही स्थगित करना पड़े.

सूत्रों के मुताबिक फिलहाल सदन की कार्यवाही स्थगित है. आगे की कार्रवाई का फैसला पीठासीन अधिकारी करेंगे. सूत्रों ने बताया, ‘अगर यही स्थिति बनी रही तो कल सदन की बैठक बुलाई जा सकती है.’

दिल्ली मेयर चुनाव में एलजी हाउस की तरफ से कहा गया है कि दिल्ली के एलजी, जो ‘प्रशासक’ हैं, ने दिल्ली नगर निगम अधिनियम (डीएमसी अधिनियम) 1957 के तहत 10 लोगों को नामित किया है.

मनीष सिसोदिया ने किया ट्वीट-और कितना गिरोगे भाजपा वालों
सिविक सेंटर में आम आदमी पार्टी और भाजपा के पार्षदों में हुए हंगामे के बीच दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया. ट्वीट में लिखा MCD में अपने कुकर्मों को छिपाने के लिए और कितना गिरोगे भाजपा वालो. उन्होंने कहा कि पहले तो चुनाव टाले, पीठासीन अधिकारी की गैरकानूनी नियुक्ति की, मनोनीत पार्षदों की गैरकानूनी नियुक्ति की और अब जनता के चुने पार्षदों को शपथ न दिलवाना. अगर जनता के फैसले का सम्मान नहीं कर सकते तो फिर चुनाव ही किसलिए?

पीठासीन अधिकारी सत्या शर्मा ने एएनआई से कहा, “मैंने सामान्य कार्यवाही की अपील की, लेकिन वे हंगामा करना चाहते थे और डेस्क पर चढ़ गए. अगर वे शांति से बैठते हैं, तो हम सभी के शपथ ग्रहण के लिए तैयार थे.”

आप पार्षद प्रवीण कुमार ने कहा कि, बीजेपी गुंडागर्दी कर रही है. सबसे पहले मनोनीत पार्षदों का शपथ ग्रहण कराया जा रहा था और जब हमने इसका विरोध किया और पहले निर्वाचित पार्षदों का शपथ ग्रहण कराने की मांग की तो हंगामा हो गया. उन्होंने (भाजपा) एक मोमेंटो भी फेंका.

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.