समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,8जनवरी।प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने केंद्रीय विद्यालय, अंबाला कैंट की कक्षा 9 की छात्रा सुश्री इशिता द्वारा ‘परीक्षा पर चर्चा’ 2023 पर बनाई गई पेंटिंग की सराहना की है।
केवी संगठन के एक ट्वीट के जवाब में प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया:
“बहुत खूब! चित्रों के माध्यम से परीक्षा के समय विद्यार्थियों की दिनचर्या की बेहतरीन प्रस्तुति।”
https://twitter.com/KVS_HQ?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1611258304432574464%7Ctwgr%5E94d7a0d45d5962e1d1179c2f548ea54a199e0edc%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fpib.gov.in%2FPressReleasePage.aspx%3FPRID%3D1889603