संवैधानिक संस्थान अपनी अपनी मर्यादाओं का पालन करें : उपराष्ट्रपति
उपराष्ट्रपति द्वारा जयपुर में 83वें अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन का उद्घाटन
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 11जनवरी। उपराष्ट्रपति तथा राज्य सभा के सभापति श्री जगदीप धनखड़ ने आज जयपुर में 83वें अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन का उद्घाटन किया। अपने उद्घाटन भाषण में उन्होंने भारत को लोकतंत्र का जनक बताया और जोर दे कर कहा कि लोकतंत्र की मूल भावना ही जनमत का आदर और जन कल्याण सुनिश्चित करना है।
माननीय उपराष्ट्रपति ने कहा कि संवाद, विमर्श और बहस ही संसद और विधानमंडलों की कार्यवाही को सार्थक बनाते हैं, इस संदर्भ में उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों को हमारी संविधान सभा से प्रेरणा लेनी चाहिए जिसकी लगभग 3 वर्षों की अवधि में 11 सत्रों के दौरान, व्यवधान की एक घटना भी नहीं हुई। उन्होंने एक ऐसी व्यवस्था विकसित करने का आह्वाहन किया जिससे लोकतंत्र के ये मंदिर, मर्यादित और सार्थक संसदीय कार्यपद्धति में, उत्कृष्टता के केंद्र बन कर उभर सकें।
संसद और विधानमंडलों में व्यवधानों की बढ़ती घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए श्री धनखड़ ने जनप्रतिनिधियों को आगाह किया कि वे जनता की इच्छाओं और आकांक्षाओं का आदर करें और अपने व्यवहार से अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत करें। उन्होंने अपेक्षा की कि यह सम्मेलन इन मुद्दों का अविलंब समाधान निकालने पर विचार विमर्श करेगा।
राज्य के सभी अंगों के बीच सौहार्दपूर्ण संबंधों की जरूरत पर बल देते हुए उपराष्ट्रपति ने कहा कि लोकतंत्र तभी फलता फूलता है जब विधायिका, कार्यपालिका और न्यायपालिका तीनों परस्पर सहयोग और सामंजस्य के साथ, जन अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए काम करते हैं।
उन्होंने कहा कि किसी भी लोकतांत्रिक समाज में, जनमत की प्रधानता ही उसके “मूल ढांचे” का भी “मूल आधार” है। इस संदर्भ में उपराष्ट्रपति ने कहा कि संसद और विधानमंडलों की प्रधानता और संप्रभुता आवश्यक शर्त हैं जिस पर समझौता नहीं किया जा सकता। उन्होंने सभी संवैधानिक संस्थाओं से अपनी अपनी मर्यादाओं में रह कर कार्य करने का आग्रह किया।
भारत द्वारा G-20 का नेतृत्व ग्रहण करने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए श्री धनखड़ ने कहा कि हमने स्थायी विकास और समावेशी समृद्धि के लिए विश्व को नया मंत्र दिया है “एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य”। एक समृद्ध और सशक्त भारत के निर्माण के लिए उन्होंने सभी से आजादी के अमृतकाल में सकारात्मक योगदान करने का आह्वाहन किया।
इस अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष, श्री ओम बिरला, राज्य सभा के उपसभापति डा. हरिवंश, राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत, राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष डा. सी पी जोशी तथा देश के अनेक विधान मंडलों के पीठासीन अधिकारी भी उपस्थित रहे।
Hon'ble Vice President & Chairman Rajya Sabha, Shri Jagdeep Dhankhar inaugurated the 83rd All India Presiding Officers’ Conference in Jaipur today. @ombirlakota @ashokgehlot51 @drcpjoshi pic.twitter.com/1FN7MxIqbL
— Vice President of India (@VPSecretariat) January 11, 2023