भारत-बांग्लादेश मैत्री पाइपलाइन इस वर्ष जून से परीक्षण आधार पर बांग्लादेश को डीजल की आपूर्ति शुरू की जाएगी
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली ,17 जनवरी।भारत-बांग्लादेश मैत्री पाइपलाइन-आईबीएफपीएल इस वर्ष जून से परीक्षण आधार पर बांग्लादेश को डीजल की आपूर्ति शुरू करेगा। ढाका की जातीय संसद में एक लिखित प्रश्न के उत्तर में बिजली राज्य मंत्री नसरूल हामिद ने कहा कि लगभग 131 दशमलव पांच किलोमीटर लंबे पाइपलाइन का निर्माण भारत से डीजल का आयात करने के लिए किया गया है। इस पाइपलाइन का 126 दशमलव पांच किलोमीटर हिस्सा बांग्लादेश में और पांच किलोमीटर भारत में है। उन्होंने कहा कि न्यूज एजेंसी यूएनबी के अनुसार इस पाइपलाइन के जरिए आयात किए जाने वाले डीजल पर प्रारंभिक कार्य चल रहा है।
यह अंतरराष्ट्रीय पाइपलाइन डीजल को नुमालीगढ़ रिफाइनरी लिमिटेड के सिलिगुडी विपणन टर्मिनल से बांग्लादेश पेट्रोलियम कॉपरेशन-बीपीसी के पार्बतीपुर डिपो तक पहुंचायेगा। ऐतिहासिक भारत-बांग्लादेश मैत्री पाइपलाइन समारोह का आयोजन सितम्बर-2018 में वीडियो कांफ्रेंस के जरिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के बीच किया गया था। इस पाइपलाइन की प्रतिवर्ष डीजल आपूर्ति क्षमता दस लाख मीट्रिक टन है। इस परियोजना का निर्माण भारत सरकार के अनुदान से किया जा रहा है।