महाकाल मंदिर में बन रही है तिरुपति और शिर्डी से भी बड़ी भोजन शाला,जानिए खासियत

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
उज्जैन, 19जनवरी। मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर को हाईटेक बनाने का काम लगातार चल रहा है. अब मंदिर में देश की सबसे आधुनिक भोजशाला तैयार की जा रही है. ये शिर्डी और तिरुपति से भी ज्यादा बड़ी होगी. बाबा के दरबार में दर्शन के लिए आने वाले भक्तों को भोजनप्रसादी का लाभ मिल सकेगा. यहां अत्याधुनिक और ऑटोमेटिक किचन और डाइनिंग रूम बनाया जाएगा. जिसमें लगभग 6000 हजार भक्त एक साथ बैठकर खाना खा सकेंगे.

देश के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक महाकालेश्वर मंदिर में लाखों की तादाद में श्रद्धालु दर्शन के लिए उज्जैन आते हैं. महाकाल लोक के लोकार्पण के बाद से यहां आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ गई है. महाकाल मंदिर जल्द ही पूरी तरह हाईटेक हो जाएगा. अब इसमें विशाल अन्न क्षेत्र बनाया जा रहा है. ये शिर्डी और तिरुपति मंदिर से भी ज्यादा ऑटोमेटिक और विशाल होगा. इसके लिए मशीन बनाने के ऑर्डर दिए जा रहे हैं. जल्द ही मशीन के ऑर्डर होने के बाद सरफेस पर्किंग के पास बन रहे नए अन्न क्षेत्र में मशीन स्टॉल कर दी जाएगी. अन्य क्षेत्र में एक साथ 6000 श्रद्धालु बैठकर खाना खा सकेंगे.

उज्जैन महाकाल लोक के सामने नई भोजनशाला का निर्माण चल रहा है. चार महीने में भवन बन जाएगा. महाकाल मंदिर का आधुनिक किचन पूरी तरह सीएनजी पर चलेगा. ये ऑटोमोडेड रहेगा. बड़े-बड़े वैजल्स रहेंगे. दाल, चावल, सब्जियों के लिए टाइमर सेट रहेगा, ऑटोमेटिक चपाती मशीन होगी, कोल्ड स्टोरेज होगा, इसमें डिश वॉशर भी रहेंगे. उद्योगपति विनोद अग्रवाल इसमें आर्थिक सहयोग कर रहे हैं. उज्जैन में रोज करीब एक लाख से अधिक लोग भोजन कर लें, इतना भोजन तैयार होगा. शिर्डी, तिरुपति बालाजी और बंगला साहेब सहित अन्य तीर्थ स्थलों पर जो किचन चलते हैं, वैसा ही उज्जैन में रसोईघर तैयार किया जाएगा. भरपेट भोजन की व्यवस्था के लिए अत्याधुनिक भोजनशाला का निर्माण किया जा रहा है.

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.