समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 31जनवरी। इस महीने की शुरुआत में वृंदावन का दौरा करने के बाद भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अब ऋषिकेश की अपनी धार्मिक यात्रा पर हैं. हाल में ऋषिकेश में विराट ने अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ स्वामी दयानंद आश्रम में दयानंद जी महाराज की समाधि का दौरा किया.
सोशल मीडिया पर विराट और अनुष्का की फोटोज का काफी वायरल हो रही है. विराट और अनुष्का शर्मा ने ऋषिकेश में दयानंद सरस्वती के आश्रम में माथा टेका. दोनों ने ऋषिकेश में आश्रम के साधूओं के लिए भंडारे का आयोजन किया. इन दोनों की तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहे हैं.
वायरल वीडियो में, कोहली को फैंस के साथ बातचीत करते और उन्हें ऑटोग्राफ देते देखा गया. एक वीडियो में, दिग्गज भारतीय बल्लेबाज को क्रिकेट की गेंद पर ऑटोग्राफ देते हुए देखा जा सकता है.
Virat kohli suffering from success 🔥👑 pic.twitter.com/PDfE7vtu5H
— Ameee ♥ (@kohlifanAmeee) January 31, 2023
इस दौरान कोहली ने उस समय फैंस का दिल जीत लिया, जब उन्होंने फैंस को वीडियो बनाने से रुकने को कहा. कोहली ने प्रशंसकों को याद दिलाया कि यह एक धार्मिक जगह है. क्लिप में कोहली को कहते सुना गया, ” भाई आश्रम है ये, वीडियो मत बनाओ.”
इस महीने की शुरुआत में कोहली अपनी पत्नी अनुष्का और बेटी वामिका के साथ वृंदावन भी गए थे. इस दौरान कोहली ने श्री परमानंद जी का आशीर्वाद लिया था. कोहली एशिया कप से अपने रंग में लौट आए थे. सीमित ओवरों के क्रिकेट में उनका प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा है. अब बारी टेस्ट क्रिकेट की है.