उत्तराखंड के आपदा प्रभावित जोशीमठ में आज से सभी स्कूल खुले

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 1 फ़रवरी। उत्तराखंड के आपदा प्रभावित जोशीमठ में आज से सभी स्कूल खुल गए हैं। प्रशासन ने प्रभावित लोगों और राहत और बचाव कार्यों में जुटे एन.डी.आर.एफ. तथा एस.डी.आर.एफ. के जवानों को ठहराने के लिये जोशीमठ में कुछ स्कूलों में अस्थाई राहत शिविर बनाये थे। इनको अन्य स्थानों पर भेज कर स्कूलों को खाली करा लिया गया है।चमोली के मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कुलदीप गैरोला ने बताया कि दो असुरक्षित स्कूलों को किराए के भवन में चलाया जाएगा।

उहोंने बताया कि बोर्ड परीक्षा देने वाले 24 विद्यार्थियों ने परीक्षा केंद्र को जोशीमठ से बाहर रखने का अनुरोध किया है। इनमें 21 विद्यार्थी का उत्तराखंड बोर्ड और तीन का केन्‍द्रीय माध्‍यमिक शिक्षा बोर्ड-सीबीएसई से संबद्ध हैं। उनका अनुरोध स्‍वीकार कर लिया गया है और अब ये परीक्षार्थी जहां चाहेंगे वहां परीक्षा दे सकते हैं। जोशीमठ में 28 सरकारी और निजी स्कूल हैं।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.