गुस्ताखी माफ़ हरियाणा।
पवन कुमार बंसल।
इस हमाम में सब नंगे है – भाजपा की आज नरवाना रैली के लिए स्कूल बसें जबर्दस्ती लेना।
‘गुस्ताखी माफ़ हरियाणा’ को नरवाना के आस पास के जिलों से खबरे मिल रही है की वहा रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑथ्रोटी के अफसरों दवारा प्राइवेट स्कूलों के मालिकों
पर उनकी बस आज नरवाना में हो रही रविदास जयंती के लिए देने के लिए दवाब डाला जा रहा है। एक स्कूल के मालिक ने अपनी तीन बस देकर चौथी यह कहकर देने में असमर्थता जाहिर की की फिर तो स्कूल बंद करना पड़ेगा। उसे कहा गया की फिर स्कूल तो कई दिन बंद करना पड़ेगा। भाई गरीब की जोरू सबकी भाभी।
भाई इस हमाम में सब नंगे है। चाहे कोई लाल हरियाणा का चीफ मिनिस्टर हो या लालो का लाल हो या रणबीर का लाल हूडा हो।
स्कूल वालो को बस तो देनी होगी। शुक्र है की रैली के आयोजक पेट्रोल तो दे रहे है। भाई अगर पेट्रोल भी न दे तो आप क्या करेंगे? अगर यह आदेश दे की
बस में जाने वालो को लंच पैकेट भी स्कूल वाले देंगे तो भी आप क्या करोगे?
अपन ने देखा की पिछले दिनों अमित शाह की गोहाना रैली के लिए सोनीपत और आस पास के जिले से प्राइवेट स्कूलों की बसो में लोग लाये गए थे।
स्कूल वालों ने बस तो दे दी लेकिन आदमी कहा से आये। तमाम प्रयास के बावजूद बमुश्किल पांच हज़ार लोग जुटे थे गोहाना में। वो भी उन्हें लाल मातु राम की जलेबी खिलाने का लालच दिया गया था।
अब भाई नरवाना रैली मनोहर लाल की नाक का सवाल है। पहले ही गोहाना के एग्जाम में फ़ैल होने पर वो नतीजा भुगत चुके है। कही नरवाना में भी ऐसा हो गया तो दूसर हो जाएगी।
Prev Post