सीएम चंद्रशेखर राव ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, कहा- मोदी सरकार ने फाइजर को भारत आने से रोका

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 8फरवरी। तेलंगाना के मुख्यमंत्री और भारत राष्ट्र समिति प्रमुख के. चंद्रशेखर राव ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कई विदेशी कंपनी भारत आना चाहती हैं, मगर उन्हें रोका जा रहा है. एक कार्यक्रम में सीएम राव ने कहा कि चीन से विदेशी कंपनियां बाहर निकल रही हैं, मगर हम उन्हें भारत की तरफ आकर्षित नहीं कर पा रहे हैं. उन्होंने मेक इन इंडिया पर भी सवाल उठाए. सीएम ने कहा कि अगर सचमुच ये सही होता तो कंपनियों को क्यों नहीं आने दिया जा रहा.

कार्यक्रम में के. चंद्रशेखर राव ने दावा किया कि उन्होंने खुद कोरोना का टीका बनाने वाली कंपनी फाइजर (Pfizer) को भारत में लाने की कोशिश की मगर उसे नहीं आने दिया गया. उन्होंने कहा कि कंपनी ने भारत में आने की कितनी भी कोशिश कर ली मगर उन्होंने (केंद्र सरकार) यहां नहीं आने दिया. इसकी क्या वजह थी? उन्होंने कहा, ‘लोग सबसे अच्छी वैक्सीन लेना चाहते थे. वो इसे खरीदना भी चाहते थे. इसके बावजूद कंपनी को जबरन बंद कर दिया गया.’

उन्होंने आगे कहा कि कंपनी भारत आए इसकी हमने भी बहुत कोशिश की. नीती आयोग में बात की. पीएमओ में बात की. कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने भी बात की. मगर कंपनी को भारत में नहीं आने दिया गया. पांच फरवरी के कार्यक्रम में सीएम ने पूछा कि कई कंपनियां भारत आना चाहती हैं, मगर उन्हें नहीं आने दिया जा रहा है. इसके उलट लोगों को मेक इन इंडिया के नाम पर गुमराह किया जा रहा है.

उल्लेखनीय है कि फाइजर पर कोरोना वायरल के टीकी की एफिकेसी को लेकर लोगों को धोखा देने और उसके साइड इफेक्ट्स के बारे में ना बताने का आरोप लगा है. इस मामले को लेकर कंपनी के खिलाफ अमेरिका में बड़ा रोष है.

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.