समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली ,8 फरवरी। आखिरकार बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और किराया आडवाणी 7 फरवरी को शादी के बंधन में बंध गए. लंबे समय तक डेटिंग के बाद मंगलवार को जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में कपल ने सात फेरे लिए. ये कपल 5 फरवरी को ही जैसलमेर पहुंचा था और तभी से दोनों की प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन शुरू हो गए थे. अब कपल के रिसेप्शन से जुड़ी कुछ अपडेट्स सामने आई हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो कपल की तरफ से दो रिसेप्शन दिए जाएंगे, एक दिल्ली में और दूसरा मुंबई में. खबर ये भी है कि ये नवविवाहित जोड़ा एक निजी जेट से जैसलमेर से सीधे दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे. कपल 9 फरवरी को दिल्ली में रिसेप्शन देगा. सिड-कियारा 10 फरवरी को मुंबई लौटेंगे.
सिद्धार्थ कियारा का रिसेप्शन :बता दें, अपने प्राइवेट जेट में रविवार रात जैसलमेर पहुंची कियारा की स्कूलमेट ईशा अंबानी ने वेडिंग फंक्शन में भाग लिया, लेकिन सोमवार देर रात मुंबई लौट आईं. अगली सुबह मंगलवार को वो फिर शादी के लिए जैसलमेर फिर पहुंचीं. बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा, साहिद कपूर, मीरा राजपूत, करण जौहर फिल्म निर्माता आरती शेट्टी, पूजा शेट्टी और अमृतपाल सिंह बिंद्रा समेत कई हस्तियां शादी में मौजूद रहीं.