उत्‍तराखंड के मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी ने हल्‍द्वानी के नैनीताल जिले में सीवरेज शोधन संयंत्र का उदघाटन किया

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली ,8 फरवरी। उत्‍तराखंड के मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी ने हल्‍द्वानी के नैनीताल जिले में कल सीवरेज शोधन संयंत्र का उदघाटन किया। इस पर 35 करोड 58 लाख रूपये की लागत आई है। इसके शुरू होने पर गोला नदी को प्रदूषण से बचाया जा सकेगा।

मुख्‍यमंत्री ने कहा कि इस संयंत्र के शुरू होने से प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी का नमामी गंगे दृष्टिकोण साकार हो रहा है। उन्‍होंने कहा कि गंगा नदी और उत्‍तराखंड की अन्‍य सभी नदियों को प्रदूषण मुक्‍त करने के लिये एक योजना शुरू की गई है। उन्‍होंने बताया कि सीवरेज संयंत्र एक सौ 32 बड़े नालों के निकट बनाए गए हैं। इन बड़े नालों से गंगा और इसकी सहायक नदियों में सीवरेज से प्रदूषित जल डाला जाता है। श्री धामी ने कहा कि 11 नये सीवरेज संयंत्र का निर्माण कार्य चल रहा है। मुख्‍यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने हल्‍द्वानी के विकास के लिए 22 सौ करोड रूपये का अनुमोदन कर दिया है। जल्‍द ही यह स्‍मार्ट शहर बन जायेगा।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.