छत्तीसगढ़ अपडेट: राज्यपाल उइके से जम्मू एवं कश्मीर के उप राज्यपाल ने की सौजन्य मुलाकात

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
रायपुर, 9फरवरी।आज राजभवन में जम्मू एवं कश्मीर के उप-राज्यपाल श्री मनोज सिन्हा ने सौजन्य मुलाकात की। छत्तीसगढ़ प्रवास में आने पर राज्यपाल सुश्री उइके ने उप-राज्यपाल श्री सिन्हा का राजकीय गमछा, शाल तथा स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत किया। इस दौरान उनके मध्य विभिन्न समसामयिक विषयों को लेकर चर्चा भी हुई।

राज्यपाल सुश्री उइके से भारत के उत्तर-पूर्वी राज्यों के युवा आदिवासी विद्यार्थियों ने मुलाकात की

रायपुर, 7 फरवरी। राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके से आज राजभवन में श्री तिलक नाथ पोद्दार के नेतृत्व में उत्तर-पूर्वी भारत के सातो राज्यों ( असम, मेघालय, त्रिपुरा, मिजोरम, मणिपुर, नागालैण्ड, अरूणाचल प्रदेश) के आदिवासी समुदायों के युवा विद्यार्थियों ने मुलाकात की। इस अवसर पर राज्यपाल ने सभी युवाओं को संबोधित करते हुए, उनके छत्तीसगढ़ आगमन पर हार्दिक अभिनंदन किया। राज्यपाल ने कहा कि उत्तर-पूर्वी राज्यों का भारत के विभिन्न हिस्सों के भ्रमण से निश्चित रूप से इन क्षेत्रों के लोगों के बीच आपसी जुड़ाव बेहतर होगा। इस भ्रमण कार्यक्रम से एक दूसरे की संस्कृति, खानपान, शिक्षा, भाषा, भौगोलिक परिस्थितियों एवं परंपराओं को समझने का अच्छा अवसर मिलेगा।

 

राज्यपाल ने सभी युवा विद्यार्थियों को कहा कि अभी आप सभी को जीवन में कई पड़ाव पार करने हैं, जीवन में कई जिम्मेदारियों का निर्वहन करना है। ऐसे में यह भ्रमण कार्यक्रम आपको बहुत कुछ सीखने का अवसर प्रदान करता है।
राज्यपाल ने सभी विद्यार्थियों से अपने विभिन्न पदों के कार्यकाल के दौरान, उत्तर-पूर्वी राज्यों के भ्रमण के अनुभवों को साझा किया। साथ ही राज्यपाल ने सभी से छत्तीसगढ़ राज्य आगमन पर हुए उनके अनुभवों को पूछा।

उल्लेखनीय है कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् द्वारा राष्ट्रीय एकीकरण टूर के तहत् 01 फरवरी से 20 फरवरी तक 2023 तक स्टूडेंट एक्सपीरियंस इन इंटरस्टेट लिविंग-2023 (सील-2023) कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसमें 16 समूहों में 450 बच्चों को विभिन्न राज्यों का भ्रमण कराया जा रहा है।

इस अवसर पर विद्यार्थियों ने राज्यपाल को अपना पारंपरिक गमछा पहनाकर सम्मानित किया। राज्यपाल ने भी सभी विद्यार्थियों का राजकीय गमछा एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया।
इस अवसर पर श्री पूर्णेंदु सक्सेना एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।

राज्यपाल सुश्री उइके से भारतीय प्रबंधन संस्थान के अधिष्ठाता ने की भेंट

रायपुर, 7 फरवरी।राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके से आज राजभवन में भारतीय प्रबंधन संस्थान के अधिष्ठाता श्री सुमित गुप्ता ने सौजन्य मुलाकात की। इस अवसर पर श्री गुप्ता ने राज्यपाल को 25 फरवरी 2023 को आई.आई.एम. रायपुर में आयोजित होने वाले यूथ 20 कंसल्टेशन प्रोग्राम में बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किया।

उल्लेखनीय है कि भारत सरकार के युवा मामलों के विभाग से प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुसार यूथ-20 का आयोजन किया जा रहा है। जी-20 की अध्यक्षता के एक भाग के रूप में भारत यूथ-20 कार्यक्रमों की मेजबानी भी कर रहा है। यूथ-20 के आयोजन का उद्देश्य भारत में युवा केन्द्रित प्रयासांे को बढ़ावा देते हुए अपने मूल्यों और नीतिगत उपायों को प्रदर्शित करना है। ताकि इस शिखर सम्मेलन में भारत का नेतृत्व युवा वर्गों बीच बेहतर हो। छत्तीसगढ़ से भारतीय प्रबंधन संस्थान, रायपुर यूथ-20 परामर्श के लिए एक मात्र भागीदार है

राज्यपाल सुश्री उइके से महिला बाल विकास मंत्री ने की मुलाकात

रायपुर, 7 फरवरी। राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके से आज राजभवन में महिला बाल विकास मंत्री, छत्तीसगढ़ शासन श्रीमती अनिला भेंडिया ने सौजन्य मुलाकात की। इस अवसर पर उन्होंने राज्यपाल से विभिन्न विषयों पर चर्चा की।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.