कमलनाथ ने बताया, मध्य प्रदेश में विधानसभा के चुनाव में कांग्रेस अपने उम्मीदवारों का चयन कैसे करेगी

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
भोपाल, 10फरवरी। मध्य प्रदेश में इस साल विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं और कांग्रेस के उम्मीदवारों को लेकर कयासों का दौर शुरू हो चुका है। उम्मीदवारी को लेकर सर्वे कराए जाने की बातें सामने आ रही हैं, लेकिन कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा है कि पार्टी किसी सर्वे पर निर्भर नहीं है। उनके पास जनता के बीच से उम्मीदवारों के नाम आ रहे हैं।

राज्य में विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और भाजपा के बीच कशमकश जारी है। इसकी वजह भी है, क्योंकि दोनों ही राजनीतिक दल यह मानकर चल रहे हैं कि यह चुनाव उनके लिए आसान नहीं है। यही कारण है कि दोनों राजनीतिक दल उम्मीदवार के चयन से लेकर जमीनी रिपोर्ट जुटाने के मामले में भी पीछे नहीं हैं।

कांग्रेस में उम्मीदवारों के चयन को लेकर लंबे अरसे से इस बात की चर्चा है कि कमलनाथ सर्वे करा रहे हैं, मगर इन चर्चाओं को बार-बार कांग्रेस की ओर से खारिज किया जाता है। कमलनाथ ने अनौपचारिक चर्चा के दौरान यह स्वीकार किया है कि उनके पास जनता के बीच से उम्मीदवारों के नाम आ रहे हैं और उसे वे गंभीरता से ले रहे हैं।

कमलनाथ ने गुरुवार को पत्रकारों को बताया कि वे जब भोपाल में रहते हैं तो अपने आवास पर 200-250 लोगों से नियमित तौर पर मुलाकात करते हैं। इस दौरान उनकी क्षेत्र से लेकर उम्मीदवार के नाम तक पर चर्चा होती है। आने वाले लोग अपनी समस्याओं से भी उन्हें अवगत कराते हैं।

कमलनाथ को पूरा भरोसा है कि अगला चुनाव कांग्रेस के लिए फायदेमंद रहेगा। वह कहते हैं कि जहां भी वे जा रहे हैं, उन्हें इस बात का एहसास हो रहा है कि राज्य की जनता में भाजपा की सरकार के खिलाफ नाराजगी है। इतना ही नहीं, जब वे लोगों से मिलते हैं तो कई बार मिलने वाले लोग उन्हें कांग्रेस के संभावित उम्मीदवार का नाम तक बता देते हैं। वह भारत जोड़ो यात्रा के दौरान जब कई विधानसभा क्षेत्रों में पहुंचे तो उन्होंने इस बात को महसूस भी किया है कि जनता खुद उम्मीदवार का नाम बता रही है।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.