बैडमिन्‍टन में दुबई में एशिया मिक्‍स्‍ड चैम्पियनशिप में भारत का मुकाबला होगा कजाकिस्‍तान से

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 14फरवरी।बैंडमिंटन एशिया मिश्रित टीम प्रतियोगिता 2023 आज दुबई में शुरू होगी। इस प्रतियोगिता में पी.वी. सिंधु और एच.एस. प्रणय के नेतृत्‍व में भारत की जीत की प्रबल संभावना है। भारत का ग्रुप-बी में प्रारंभिक मुकाबला कजाकिस्‍तान के साथ होगा। पुरुषों के एकल मुकाबले में विश्‍व के आठ नंबर के खिलाड़ी प्रणय और दसवें नंबर के खिलाड़ी लक्ष्‍यसेन भारत का नेतृत्‍व करेंगे। वहीं, युगल मुकाबलों में सात्विकराज रेंकीरेड्डी की अनुपस्थिति में चिराग शेट्टी को ध्रुव कपीला का साथ मिलेगा। पुरुष युगल में दूसरी जोड़ी कृष्‍णा प्रसाद गर्गा और विष्‍णुवर्धन गौड़ पी. की है।

राष्‍ट्रमण्‍डल खेलों में कांस्‍य पदक विजेता त्रिशा जौली और गायत्री गोपीचंद की जोड़ी महिला युगल मुकाबलों में अगुवाई करेगी। वहीं, अश्विनी भट्ट और शिखा गौतम भी अतिरिक्‍त खिलाड़‍ियों के रूप में मौजूद रहेंगे। मिश्रित युगल में ईशान भटनागर और तनीषा क्रास्‍टो की इकलौती जोड़ी भारत की ओर से शामिल होगी। शीर्ष दस खिलाड़ि‍यों को प्रतियोगिता में सीधे प्रवेश मिला है, जबकि अन्‍य को चयन के लिए ट्रायल से गुजरना पड़ा।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.