समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 16 फरवरी। भारत में गांजे का सेवन या इसकी खरीद बेच को कानूनी अपराध माना जाता है। इसके बावजूद लोग चोरी छुपे इसका सेवन कर लेते हैं। समाज में भी गांजे का सेवन एक बुरी लत कहलाता है। ऐसा करने वालों के लिए लोग अक्सर कहते हैं कि ‘ये लोग कुछ नहीं कर सकते, बस गांजा फूंक कर पड़े रहते हैं।’ ऐसी स्थिति में अगर कहा जाए कि गांजा फूंकने की नौकरी निकली है, जिसमें लाखों रुपये की सैलरी दी जा रही है, तो शायद किसी को यकीन न आए। लेकिन ये सच है।
एक कंपनी को ‘प्रोफेशनल स्मोकर्स’ की दरकार है। इस अजीबोगरीब जॉब के लिए अच्छी-खासी सैलरी भी ऑफर की जा रही है। नौकरी के विज्ञापन के मुताबिक, आपको सिर्फ गांजा फूंकना है और इसकी क्वालिटी परखनी है। इसके बदले में 88 लाख रुपये की सैलरी दी जाएगी।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ये Cannamedical कंपनी जर्मनी की है और इसने ‘कैनबिस सोम्मेलियर’ के पद के लिए विज्ञापन निकाला है। कंपनी को ऐसे कर्मचारी की तलाश है, जो पेशेवर तरीके से गंजेड़ी हो और उसके प्रोडक्ट्स की गुणवत्ता जांच सके। आसान शब्दों में कहें तो कंपनी को ‘Weed Expert’ की तलाश है।
दरअसल, कंपनी दवा के तौर पर कैनबिस बेचती है। इसके लिए उसे ऐसे लोगों की तलाश है, जो उसके प्रोडक्ट को सूंघे, चेक करे और स्मोक करके उसकी क्वालिटी की जांच करे। कंपनी का दावा है कि वह अपने उत्पादों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए ‘Weed Expert’ की तलाश कर रही है। इसके लिए 88 लाख रुपये सैलरी (सालाना) ऑफर की गई है।
इसको लेकर कंपनी के सीईओ डेविड हेन्न ने कहा- हम किसी ऐसे व्यक्ति की तलाश कर रहे हैं जो ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, पुर्तगाल, मैसेडोनिया और डेनमार्क के सोर्सिंग देशों में हमारे उत्पादकों के मानकों की स्टैंडर्ड मॉनटरिंग कर सके। उसे जर्मनी में भी डिलीवर हुए प्रोडक्ट की क्वालिटी चेक करनी होगी।