राजनीति में शामिल हो सकते है पद्मश्री डॉ.जगदीश प्रसाद, नई पार्टी और नए एजेंडे के साथ जनता से होंगे रूबरु

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
पटना, 17फरवरी। पद्मश्री डा.जगदीश प्रसाद की बिहार की राजनीति में एंट्री के संकेत दे दिए हैं. वो बिहार में नई पार्टी और नए एजेंडे के साथ जनता के बीच जायेंगे. आम जनता के लिए सरकारी अस्पतालों में इलाज की पूरी व्यवस्था हो और उनके बच्चों के पढ़ने के लिए पंचायत से लेकर जिला स्तर पर विद्यालयों की व्यवस्था हो, जहां के शिक्षक पढ़ाने योग्य हों, साथ ही भ्रष्टाचार का समापन हो, इन उद्देश्यों के साथ डॉ. जगदीश प्रसाद राज्य के गांव-गांव का दौरा करने निकले हैं.

देश के जाने-माने ह्रदय रोग विशेषज्ञ व स्वास्थ्य विभाग के डायरेक्टर जनरल रहे पद्मश्री डॉ. जगदीश प्रसाद ने गुरूवार को प्रेस कांफ्रेंस करके यह जानकारी दी है कि वे अब दिल की सर्जरी करने के बाद बिहार में व्याप्त भ्रष्टाचार की सर्जरी करने के लिए राज्य के गांव-गांव का दौरा करने निकले हैं. स्वास्थ्य और शिक्षा को मौलिक अधिकार में शामिल करने की वकालत करने वाले प्रख्यात चिकित्सक डॉ. प्रसाद बिहार में शिक्षा व स्वास्थ्य की गिरती व्यवस्था से खासा परेशान हैं. आम जनता के लिए सरकारी अस्पतालों में इलाज की पूरी व्यवस्था हो और उनके बच्चों के पढ़ने के लिए पंचायत से लेकर जिला स्तर पर आवासीय विद्यालयों की व्यवस्था हो. गरीबों को चिकित्सा व शिक्षा मुफ्त मिले तथा सरकारी व्यवस्था में नीचे से उपर तक व्याप्त भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए पद्मश्री डॉ. प्रसाद आम जनता के बीच निकले हैं.

आपको बता दें कि उत्कृष्ट सेवा के लिए डॉ. जगदीश प्रसाद को वर्ष 1991 में ही 36 साल की उम्र में भारत सरकार की ओर से पद्मश्री की उपाधि दी गई है. डॉ. प्रसाद ने बताया कि पिछले तीस वर्षों में बिहार की शिक्षा एवं स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह चरमरा कर रह गई है. अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ते जा रहा है. भ्रष्टाचार व महंगाई से आम जनता त्रस्त हो चुकी है. सरकारें मंदिर-मस्जिद की लड़ाई लगवाकर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने में ही जुटी है. भ्रष्टाचार, शिक्षा व स्वास्थ्य के मुद्दों पर इन सरकारों का विकल्प तलाशने के लिए ही उन्होंने एक नई पार्टी का गठन करने का निर्णय लिया है. आज के संवाददाता सम्मेलन का मुख्य कारण यही है.

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.