विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा नकदी रहित लेन-देन के मामले में भारत दुनिया का अग्रणी देश बनने की राह पर
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 18 फरवरी।विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि भारत विश्व में सबसे अधिक कैशलेस लेनदेन का रिकॉर्ड बनाने की ओर आगे बढ़ रहा है। आज ऑस्ट्रेलिया में रायसीना@सिडनी बिजनेस ब्रेकफास्ट में उन्होंने कहा कि डिजिटल लेनदेन विभिन्न योजनाओं के वितरण की अखंडता सुनिश्चित कर रहा है। श्री जयशंकर ने कहा कि डिजिटल लेन-देन का यह रिकॉर्ड बड़ी संख्या में बैंक खाते खोले बिना संभव नहीं था। उन्होंने कहा कि डिजिटल संचालन अब सामाजिक आर्थिक वितरण का बुनियादी जरिया बन गया है।श्री जयशंकर ने कहा कि पिछले चार वर्षों में भारत लगभग 50 करोड़ लोगों को स्वास्थ्य योजनाओं और लगभग समान संख्या में लोगों को पेंशन योजनाओं में शामिल कर पाया है। रायसीना@सिडनी बिजनेस ब्रेकफास्ट का आयोजन सिडनी में आस्ट्रेलियाई सामरिक नीति संस्थान-एएसपीआई और भारत के ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन- ओआरएफ द्वारा संयुक्त रूप से किया गया था।