बिहार के राज्‍यपाल ने कहा – उनकी सरकार न्‍याय के साथ विकास एजेंडे पर कार्य कर रही है।

The Governor of Bihar said that his government is working on the development agenda with justice.

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
पटना, 27 फरवरी।बिहार के राज्‍यपाल राजेन्‍द्र विश्‍वनाथ आरलेकर ने कहा कि उनकी सरकार न्‍याय के साथ विकास एजेंडे पर कार्य कर रही है।

आज विधानसभा के संयुक्‍त बैठक को संबोधित करते हुए आरलेकर ने कहा कि सरकार राज्‍य के लोगों के सामाजिक, आर्थिक, शिक्षा और आवासीय स्थिति के बारे में सही सूचना के लिए जातीय आधारित जनगणना करा रही है।

उन्‍होंने कहा कि जातीय आधारित जनगणना से सरकार को समाज के वंचित वर्गों के लिए सरकारी योजनाओं से अधिक लाभान्वित करने में मदद मिलेगी।

राज्‍यपाल ने कहा कि बिहार सरकार भ्रष्‍टाचार के खिलाफ जीरो टोलरेंस की नीति पर अडिग है। उन्‍होंने बताया कि सतर्कता विभाग ने सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ 2022 में कुल 85 मामले दर्ज किए। इनमे से 52 सरकारी कर्मचारी रिश्‍वत लेते रंगे हाथ पकड़े गए थे।

आरलेकर ने कहा कि कोविड-महामारी के खिलाफ पिछले तीन वर्षों में प्रभावशाली कदम उठाए गए हैं। इस दौरान जांच और बीमारी की पहचान तथा इलाज के सही प्रबंध किए गए थे। उन्‍होंने बताया कि राज्‍य में अब तक 52 करोड़ 72 लाख टीके लगाए जा चुके हैं।

आरलेकर ने ये भी बताया कि कोविड से मरने वाले 13 हजार एक सौ छह लोगों के आश्रितों को चार-चार लाख रूपये की अनुग्रह राशि दी जा चुकी है। इसके अतिरिक्‍त केंद्र सरकार द्वारा प्रत्येक आश्रित को 50-50 हजार रूपये उपलब्‍ध कराए गए है।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.