समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 1 मार्च। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नई दिल्ली में होन हाई टेक्नोलॉजी ग्रुप (फॉक्सकॉन) के चेयरमैन यंग लियू से मुलाकात की। उन्होंने भारत के तकनीक और नवाचार इको-सिस्टम को बढ़ाने के उद्देश्य से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा की।
होन हाई टेक्नोलॉजी ग्रुप (फॉक्सकॉन) के एक ट्वीट के जवाब में, प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया;
“यंग लियू के साथ मुलाक़ात अच्छी रही। हमारी चर्चाओं में भारत के तकनीक और नवाचार इको-सिस्टम को बढ़ाने के उद्देश्य से जुड़े विभिन्न विषय शामिल थे।”
Had a good meeting with Mr. Young Liu. Our discussions covered various topics aimed at enhancing India’s tech and innovation eco-system. https://t.co/a2hgQtKvjG
— Narendra Modi (@narendramodi) March 1, 2023