पूर्वोत्तर चुनाव परिणाम 2023:एक बार फिर त्रिपुरा, नागालैंड में BJP सरकार, मेघालय में NPP सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी , जानें किसे कितनी सीटें मिलीं

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 2मार्च।पूर्वोत्तर के तीन राज्यों त्रिपुरा , नागालैंड और मेघालय में हुए चुनाव के नतीजे सामने आ चुके हैं. त्रिपुरा और नागालैंड में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही है. त्रिपुरा में भारतीय जनता पार्टी अकेले ही बहुमत का आंकड़ा पार गई है. वहीं, दूसरी तरफ नागालैंड में भी BJP सहयोगी दल NDPP के साथ मिलकर बहुमत का जादुई आंकड़े से आगे निकल गई है. उधर, मेघालय में किसी भी दल को बहुमत नहीं मिला है. राज्य में सीएम कोनराड संगमा की पार्टी NPP को सबसे ज्यादा सीटें मिली हैं. नतीजों के बाद सीएम संगमा ने अमित शाह को फोन कर सरकार बनाने में समर्थन मांगा. भारतीय जनता पार्टी राज्य में NPP का साथ देगी.

त्रिपुरा में किसे कितनी सीटें?
त्रिपुरा में भारतीय जनता पार्टी की सत्ता में वापसी हुई है. चुनाव आयोग की तरफ से जारी फाइनल आंकड़ों के मुताबिक, त्रिपुरा में भारतीय जनता पार्टी को 32 सीटें मिली है. वहीं, यहां दूसरे नंबर पर टिपुरा मोथा पार्टी रही. उसके खाते में 13 सीटें आई हैं. यहां सीपीआई को 11 सीटें मिली. वहीं, कांग्रेस ने 2 सीटें जीतीं और बीजेपी की सहयोगी इंडिजिनस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा के हिस्से में एक सीट आई.

नागालैंड में फिर बीजेपी सरकार
नागालैंड में भी भारतीय जनता पार्टी सरकार बनाने जा रही है. चुनाव आयोग की तरफ से जारी फाइनल नतीजों के मुताबिक BJP ने यहां 12 सीटें जीती हैं. वहीं उसकी सहयोगी दल नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी को 25 सीटें मिली हैं. कुल मिलकार बीजेपी गठबंधन के खाते में 37 सीटें आई हैं. राज्य में LJP को 2 सीट, नागा पीपुल्स फ्रंट को 2, नेशनल पीपुल्स पार्टी को 5, NCP 7, कांग्रेस 5, RPI 2, JDU 1 और निर्दलीय को 4 सीटें मिली हैं.

मेघालय में बीजेपी-NPP का गठबंधन
मेघालय में किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिला है. मुख्यमंत्री कोरनाड संगमा की पार्टी NPP राज्य में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. हालांकि वह बहुमत से दूर है. चुनाव आयोग की तरफ से जारी रिजल्ट के मुताबिक मेघालय में NPP को 26, BJP को 2, तृणमूल कांग्रेस को 5, हिल स्टेट पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी को 2,कांग्रेस को 5, पीपुल्स डेमोक्रेटिक फ्रंट को 2, यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी को 11, व्वाइस ऑफ पीपुल पार्टी को 4 और निर्दलीय को 2 सीटें मिली हैं.

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.