अब 90 सेकेंड की रील बना सकेंगे फेसबुक यूजर्स

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 6मार्च। अब फेसबुक यूजर्स 90 सेकेंड की रील बना सकेंगे। यह लिमिट पहले 60 सेकेंड की थी। इसके अलावा यूजर्स इंस्टाग्राम की तरह अपनी ‘मेमोरीज’ की आसानी से ‘रेडी-मेड’ रील बना सकते हैं। फेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा ने फेसबुक पर मेटा फॉर क्रिएटर्स अकाउंट से ये अनाउंसमेंट किया। Meta ने कहा कि कंपनी यह सुनिश्चित करना चाहती है कि जो आपने फेसबुक रील्स के लिए घोषित नए फीचर्स को देखा होगा वह मेटा के चल रहे निवेश में शामिल है।

इस निवेश का उद्देश्य रील्स बनाने वाले क्रिएटर्स की रचनात्मकता, ऑडिएंस और करियर को विकसित करने के लिए सबसे अच्छी जगह बनाने में मदद करना है।
सोशल मीडिया कंपनी के लिए रील्स सबसे तेजी से बढ़ने वाला फार्मैट है, क्योंकि पिछले छह महीनों में रील्स के reshare फेसबुक और इंस्टाग्राम पर दोगुने से अधिक हो गए हैं। फेसबुक और इंस्टाग्राम पर रील प्ले भी पिछले साल की तुलना में दोगुने से अधिक हो गए हैं। पिछले महीने मेटा ने घोषणा की थी कि वह यूजर्स को विज्ञापन देने के लिए मशीन लर्निंग मॉडल का इस्तेमाल करने जा रही है।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.