नार्थ-ईस्ट क्षेत्र के स्टूडेन्टस के लिए आयोजित नेशनल इन्टीग्रेशन टूर के समापन समारोह में शामिल हुई राज्यपाल अनुसुईया उइके
समग्र समाचार सेवा
मणिपुर, 7 मार्च। अनुसुईया उइके राज्यपाल मणिपुर ने असम राइफल्स द्वारा नार्थ-ईस्ट क्षेत्र के स्टूडेन्टस के लिए आयोजित नेशनल इन्टीग्रेशन टूर (राष्ट्रीय एकता यात्रा) के समापन समारोह में भाग लिया।
इस कार्यक्रम में असम राइफल्स (साउथ) के मेजर जनरल राजन शेरावत, महानिरीक्षक, ब्रिगेडियर वेदपाल यादव, उप महानिरीक्षक, आफिसर्स एण्ड सोल्जर्स, नेशनल इन्टी-ग्रेशन-टूर में सम्मिलित टीचर्स एण्ड स्टूडेन्टस एवं उनके गार्जियन्स बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
यह यात्रा मणिपुर के ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों के लिये आयोजित की गई थी जिसके अंतर्गत बच्चों को कोलकाता का भ्रमण कराया गया जिसमें वहॉं के प्रमुख स्थानों के साथ ही साथ सेना के मुख्यालय का भी भ्रमण कराया गया।
कार्यक्रम में बच्चों ने अपने अनुभव साझा किये।
राज्यपाल महोदया ने बच्चों एवं उनके पालकों से भी बातचीत की तथा उनके विचार जानने का प्रयास किया। कुछ बच्चों ने बताया गया कि वे इस यात्रा के उपरांत सेना में जाकर देश की सेवा करना चाहते हैं। ज्ञातव्य हो कि ये बच्चें पहली बार अपने गॉंव से निकलकर यात्रा पर गये थे और पहलीबार हवाई यात्रा की जिससे वे बहुत रोमांचित दिखे। राज्यपाल सुश्री उइके जी ने अपने उदबोधन में बच्चों का उत्साहवर्धन किया।
उन्होंने कहा कि असम राइफल्स सदैव ही नार्थ ईस्ट के नागरिकों के ग्रोथ एण्ड डेव्हलपमेन्ट के लिए प्रयत्नशील रही है जो कि इस नेशनल इन्टीग्रेशन टूर के आयोजन से स्पष्ट हो रहा है।
राज्यपाल ने स्टूडेन्टस से कहा कि इस टूर में उन्होंने जो भी एक्सपीरियन्स किया हो, उस एक्सपीरियन्स को अपनी लाईफ, अपनी फैमली, अपनी कम्युनिटी, शहर, स्टेट एवं नेशन के निर्माण में फालो करें।
उन्होंने इस टूर में शामिल स्टूडेन्ट एवं टीचर की डयूटी है कि वे इस नेशनल इन्टीग्रेशन टूर के एक्सपीरियन्स एण्ड नालेज को अपने साथियों में शेयर करें, जिससे इस में शामिल न हो पाने वाले स्टूडेन्टस को भी इसका एडवान्टेज मिल सके। उन्होंने आगे कहा कि देश के निर्माण में असम राइफल्स का कन्ट्रीब्यूशन अनफारगेटेबल है।