बॉलीवुड एक्टर और डायरेक्टर सतीश कौशिक का निधन, 66साल के उम्र में ली आखिरी सांस

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 9मार्च। जाने माने बॉलीवुड एक्टर और डायरेक्ट सतीश कौशिक का निधन हो गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, हार्ट अटैक आने की वजह से बुधवार की रात उन्होंने अंतिम सांस ली. सतीश कौशिक के करीबी दोस्त और एक्टर अनुपन खेर ने सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी दी. उन्होंने लिखा है कि 45 साल की दोस्ती का आज पूर्ण विराम लग गया. अनुपम खेर ने आगे लिखा है कि सतीश के बिना जिंदगी फिर कभी पहले की तरह नहीं रहेगी. कौशिक किसी काम से यहां आए हुए थे और इसी दौरान उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई. जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन उनकी जिंदगी नहीं बचाई जा सकीं.

फिल्म एक्टर और डायरेक्टर सतीश कैशिक करीब 66 साल के थे. और हार्ट अटैक आने की वजह से उन्होंने दुनिया को ही अलविदा कह दिया. इसकी जानकारी खुद एक्टर के करीबी दोस्त और फिल्म एक्टर अनुपम खेर ने दी. बता दें, सतीश कौशिक और खेर दोनों नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के जमाने से एक साथ है.

करीबी दोस्त अनुपम खेर ने कौशिक को दी श्रद्धांजलि
सोशल मीडिया के जरिए अपने दोस्त सतीश कौशिक को श्रद्धांजलि देते हुए अनुपम खेर ने लिखा कि , ‘जानता हूं मृत्यु ही इस दुनिया का अंतिम सच है!पर ये बात मैं जीते जी कभी अपने जिगरी दोस्त सतीश कौशिक के बारे में लिखूँगा, ये मैंने सपने में भी नहीं सोचा था. 45 साल की दोस्ती पर ऐसे अचानक पूर्णविराम. सतीश, तुम्हारे बिना जिंदगी फिर कभी पहले जैसी नहीं रहेगी. ओम् शांति!’

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.