समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली ,9 मार्च।मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली नवगठित महाराष्ट्र सरकार का पहला बजट सत्र 27 फरवरी से 25 मार्च तक चलेगा. उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस , जिनके पास वित्त विभाग का प्रभार भी है, वित्त वर्ष 2023- 24 का बजट मार्च को पेश करेंगे. अधिकारियों के मुताबिक, राज्य मंत्रिमंडल द्वारा मंजूर किए गए पांच विधेयकों को बजट सत्र के दौरान पेश किया जाएगा, जबकि आठ अन्य विधेयकों को अभी मंजूरी दी जानी बाकी है.
बजट की पूर्व संध्या पर जारी आर्थिक सर्वेक्षण- 2022-2023 के अनुसार, वर्ष के दौरान, कृषि और संबद्ध गतिविधियों के क्षेत्र में 10.2 फीसदी, उद्योग क्षेत्र में 6.1 फीसदी और सेवा क्षेत्र में 6.4 फीसदी की वृद्धि होगी.