समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,10 मार्च। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के स्थापना दिवस पर सीआईएसएफ कर्मियों एवं उनके परिवारों को शुभकामनाएं दी हैं।
अपने एक ट्वीट में, प्रधानमंत्री ने कहा;
“सभी @CISFHQrs कर्मियों को उनके स्थापना दिवस पर शुभकामनाएं। हमारे सुरक्षा तंत्र में सीआईएसएफ की एक अहम भूमिका है। वे महत्वपूर्ण एवं रणनीतिक बुनियादी ढांचे सहित प्रमुख स्थानों पर चौबीसों घंटे सुरक्षा प्रदान करते हैं। यह बल अपनी कड़ी मेहनत और पेशेवर दृष्टिकोण के लिए जाना जाता है।”
On their Raising Day, best wishes to all @CISFHQrs personnel. The CISF has a vital role in our security apparatus. They provide round the clock security at key locations including critical and strategic infrastructure. The force is known for its hardwork and professional outlook. pic.twitter.com/yo7OkdpbuN
— Narendra Modi (@narendramodi) March 10, 2023