गुस्ताखी माफ़ हरियाणा ।
पवन कुमार बंसल।
चलो अनिल विज ने भूल सुधारी -दरबार में झूठी शिकायत करने वालो के खिलाफ होगी कार्रवाई।
अपने सेल्फ स्टाइल गब्बर यानि गृह मंत्री अनिल विज ने अपने स्टाइल में परिवर्तन किया है। अब उन्होंने यह स्पष्ट कर दिया है की उनके दरबार में यदि किसी ने झूठी शिकायत की तो उसके खिलाफ कार्रवायी होगी। सुबह का भुला शाम को घर जाये तो उसे माफ़ कर दिया जाता है।
विज के दरबार में काफी लोग पुलिस के खिलाफ झूठी शिकायत करते थे। और गब्बर तैश में आकर हंटर चला देते थे। पुलिस अफसरों को तुग़लकी आदेश देते के फलां को मुअत्तल कर दो। कोई अफसर मंत्री को सचाई का आईना दिखाना भी चाहता तो फिर सीधे डायरेक्टर जनरल ऑफ़ पुलिस को हुक्म सुना देते। अब पुलिस अफसरों में इतनी हड्डी तो है नहीं की मंत्री के गलत आदेश पर विचार करते।
दुमछल्ला।
पानीपत के थानेदार बलराज का मामला ‘गुस्ताखी माफ़ हरियाणा ‘ ने उठाया था। एक अपराधी जिसके खिलाफ कई मुकदमे दर्ज थे विज के दरबार में हुआ पेश और न्याय की घंटी बजाते हुए फ़रमाया कि जनाब पानीपत का थानेदार हमसे एम्बुलेंस चलाने की मंथली मांगता है। विज तैश में आ गए। आये भी क्यों नहीं। सामने कैमरे वाले जो बैठे थे। बस पानीपत के पुलिस अधीक्षक को बलराज को मुअत्तल करने का तुगलकी आदेश दे दिया। पुलिस अधीक्षक , गब्बर को मामले की सच्चाई बताना चाहते थे लेकिन रानी को कौन कहे की तू नंगी है। बस विज ने पुलिस महानिदेशक को आदेश दे दिया और गरीब मार हो गयी। बाद में जब किरकिरी हुई और सच्चाई सामने आयी तो झूठी शिकायत करने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ और बलराज बहाल हुआ।