गुड़ी पड़वा 2023: आखिर क्यों मनाया जाता है गुड़ी पड़वा का पर्व, जानिए इसका महत्व और पढ़िए पौराणिक कथा

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 21मार्च। हिंदू नववर्ष की शुरुआत चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से होती है और इस दिन गुड़ी पड़वा का पर्व मनाया जाता है. इसी दिन से चैत्र नवरात्रि की भी शुरुआत होती है. बता दें कि गुड़ी पड़वा का पर्व आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक और महाराष्ट्र में बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाता है. गुड़ी का अर्थ विजय पताका होता है और इस दिन पताका यानि ध्वज लगाया जाता है और मान्यता है कि इससे सुख-समृद्धि का आगमन होता है. साथ ही इसके पीछे महत्वपूर्ण वजह भी छिपी हुई है. इस साल गुड़ी पड़वा का पर्व 22 मार्च 2023, बुधवार के दिन मनाया जाएगा. आइए जानते हैं आखिर क्यों मनाया जाता है गुड़ी पड़वा?

गुड़ी पड़वा की पौराणिक कथा
गुड़ी पड़वा मनाने से जुड़ी एक पौराणिक कथा काफी प्रचलित है और इसके अनुसार, त्रेता युग में दक्षिण भारत में राजा बालि का शासन हुआ करता था. जब भगवान राम माता सीता को रावण की कैद से मुक्त कराने के लिए लंका की ओर जा रहे थे. उस समय दक्षिण में उनकी मुलाकात बालि के भाई सुग्रीव से हुई. सुग्रीव ने भगवान राम को अपने भाई बालि के कुशासन और आतंक के बारे में बताया और उनकी मदद मांगी. जिसके बाद भगवान राम ने बालि का वध कर उसके आतंक से सुग्रीव और प्रजा को मुक्त कराया. मान्यता है कि जिस दिन भगवान राम ने बालि का वध किया था, उस दिन चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा थी. इसलिए हर साल इस दिन को दक्षिण में गुड़ी पड़वा के रूप में मनाया जाता है और विजय पताका फहराई जाती है.

गुड़ी पड़वा से जुड़ी अन्य मान्यताएं
1. इसके अलावा एक अन्य प्रचलित कथा के अनुसार छत्रपति शिवाजी महाराज ने विदेशी घुसपैठियों को चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि के दिन ही पराजित किया था. इस जीत के बाद उनकी सेना ने पताका यानि ध्वज लहराया था. तभी से इस दिन को गुड़ी पड़वा के तौर पर मनाया जा रहा है.
2. साथ ही यह भी कहा जाता है कि चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा के दिन ही भगवान ब्रह्म देव ने सृष्टि का निर्माण किया था. इसलिए इस दिन ब्रह्म देव की पूजा का विशेष महत्व है.
3. गुड़ी पड़वा के दिन से ही चैत्र नवरात्रि शुरू होती है और हिंदू नववर्ष की शुरुआत भी गुड़ी पड़वा के दिन से ही मानी जाती है.

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.