उपराष्ट्रपति ने उगादि, गुड़ी पड़वा, चैत्र शुक्लादि, चेती चांद, नवरेह और साजिबु चेरोबा की पूर्व संध्या पर देशवासियों को बधाई दी
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 22मार्च। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने उगादि, गुड़ी पड़वा, चैत्र शुक्लादि, चेती चांद, नवरेह और साजिबु चेरोबा की पूर्व संध्या पर देशवासियों को बधाई दी है। उनका संदेश इस प्रकार है-
“मैं अपने सभी देशवासियों को उगादि, गुड़ी पड़वा, चैत्र शुक्लादि, चेती चांद, नवरेह और साजिबु चेरोबा के पावन अवसर पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।
भारत के विभिन्न हिस्सों में अलग-अलग नामों से मनाये जाने वाले ये त्योहार हमारे पारंपरिक नव वर्ष की शुरुआत के प्रतीक हैं और पूरे देश में खुशी और एकजुटता की भावना का संचार करते हैं। ये त्योहार, अपने स्वरूप में भिन्न जरूर हैं लेकिन इनका सारतत्व एक ही हैं, ये हमारी समृद्ध सामासिक संस्कृति का एक और प्रमाण हैं।
मैं कामना करता हूं कि नव वर्ष सभी के लिए खुशहाली, शांति और समृद्धि लेकर आए।”