समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 23मार्च।साउथ के सुपरस्टार एक्टर जूनियर एनटीआर की अपकमिंग फिल्म एनटीआर 30 के शूटिंग का श्रीगणेश हो चुका है. एनटीआर 30 को कोराताला शिवा डायरेक्ट कर रहे हैं, फिल्म में जाह्नवी कपूर भी लीड रोल में होंगी. गुरुवार को हैदराबाद में फिल्म के शूटिंग की शुरुआत से पहले एक लॉन्च इवेंट का आयोजन किया गया, जहां NTR 30 की पूरी टीम और सुपरहिट डायरेक्टर एसएस राजामौली भी पहुंचे थे. एसएस राजामौली ने ही NTR 30 सबसे पहले शॉट को क्लैप किया, जिसके बाद अब फिल्म की आधिकारिक तौर पर शूटिंग शुरू हो चुकी है. इस फिल्म से जाह्नवी कपूर भी साउथ में अपना डेब्यू कर रही हैं.
एसएस राजामौली, प्रशांत नील, प्रकाश राज जैसे फिल्म उद्योग के लोकप्रिय सेलेब्स और अन्य ने अतिथि के रूप में लॉन्च इवेंट में भाग लिया. फिल्म की लीड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर, संगीतकार अनिरुद्ध रविचंदर भी अन्य स्टारकास्ट के साथ शामिल हुए. ओपनिंग सेरेमनी में पूरी टीम ने ग्रुप फोटो खिंचवाई, जो अब सोशल मीडिया पर शेयर हो रही है. ओपनिंग सेरेमनी में ही एसएस राजामौली ने NTR30 का पहला क्लैप दिया, कोराताला शिवा ने कैमरा चालू किया और प्रशांत नील ने पहला शॉट डॉयरेक्ट किया.
जान्हवी कपूर हरे रंग की कांचीवरम साड़ी में पूरे साउथ इंडियन लुक में नजर आईं, जबकि जूनियर एनटीआर ने सफेद कुर्ता और जींस पहना था. एसएस राजामौली और प्रशांत नील की बॉन्डिंग की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. तस्वीरें देखने के बाद अब फैंस को फिल्म के पूरे होने और सिनेमाघरों में रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार है. NTR 30 को फरवरी में शुरू होना था, लेकिन तारक रत्न की मृत्यु के कारण इसमें देरी हुई और RRR के ऑस्कर समारोह की वजह से भी इवेंट स्थगित हो गया. अब ऑफिसियल लॉन्च के बाद फिल्म की शूटिंग हैदराबाद में शुरू होगी.
#NTR30 Storm Begins 🔥🐯
Clap – #SSRajamouli
Camera Switch on – #KoratalaSiva
First shot direction – #PrashanthNeel
Script handover – #ShyamPrasadReddy #NTR30StormBegins @tarak9999 pic.twitter.com/loOkZH55Wg— Jr NTR Music (@TheNTRMusic) March 23, 2023