Y-20 के तहत हेल्थ वेल बींग एंड स्पोर्ट्स – एजेंडा फॉर यूथ की थीम पर केजीएमयू लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के हर जिले से युवा भाग लेंगे
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 23 मार्च। G-20 कार्यक्रम के अंतर्गत युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा Y-20 का आयोजन विभिन्न स्थानों पर किया जा रहा है। Y-20 के अंतर्गत होने वाले कार्यक्रमो का उद्देश्य देशभर के युवाओं को एक साथ लाना, बेहतर कल के लिए विचारों पर विमर्श करना और काम के लिए एक एजेंडा तैयार करना है । भारत की G-20 की अध्यक्षता के दौरान Y-20 द्वारा की जाने वाली गतिविधियां वैश्विक युवा नेतृत्व और साझेदारी पर केंद्रित होंगे।
उत्तर प्रदेश सरकार में अपर मुख्य सचिव युवा कल्याण नवनीत सहगल ने कल केजीएमयू में पत्रकार वार्ता में बताया कि इसी क्रम में उत्तर प्रदेश में ‘हेल्थ वेल बींग एंड स्पोर्ट्स – एजेंडा फॉर यूथ’ की थीम पर लखनऊ में 24 मार्च को किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के अंतर्गत आयोजित होने वाले कार्यक्रम में प्रदेश के सभी जनपदों से दो दो युवा और कुल मिलाकर पूरे प्रदेश से 150 युवा सम्मिलित होंगे । श्री सहगल ने बताया उत्तर प्रदेश को 5 बिंदुओं में से 2 बिंदु दिए गए हैं जिनमें पहला हेल्थ वेल बीइंग एंड स्पोर्ट्स एजेंडा के साथ मेंटल हेल्थ पर कार्य करना है ।इसके अलावा दूसरा बिंदु फ्यूचर ऑफ वर्क है । उन्होंने बताया प्रदेश में इन बिंदुओं पर पिछले 1 महीने से विभिन्न गतिविधियां चलाई जा रही हैं जिनमें वाद विवाद प्रतियोगिता और पेंटिंग प्रतियोगिता शामिल है। उन्होंने बताया कि फ्यूचर ऑफ वर्क बिंदु के अंतर्गत वाद विवाद प्रतियोगिता तथा अन्य गतिविधियां हैं जिसके अंतर्गत 150 युवा आईआईटी कानपुर के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।प्रेस वार्ता में केजीएमयू के वाइस चांसलर लेफ्टिनेंट जनरल डॉ बिपिन पुरी ने बताया की मेंटल हेल्थ और योगा कार्यक्रम के अंतर्गत, युवाओं को विभिन्न स्थितियों का सामना करने के लिए किस प्रकार की रणनीति अपनानी चाहिए, स्पोर्ट्स इंजरी में उन्हें क्या करना चाहिए ,इन बिंदुओं सहित कई अन्य बिंदुओं पर चर्चा होगी। उन्होंने बताया कि 23 मार्च को विभिन्न बिन्दुओं पर विचार विमर्शीय कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे.