समग्र समाचार सेवा
पटना, 24 मार्च। बिहार विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष और बीजेपी के वरिष्ठ नेता सम्राट चौधरी को पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. गुरुवार (23 मार्च) को केंद्रीय आलाकमान की ओर से पत्र जारी कर इसकी घोषणा हुई. सम्राट चौधरी के प्रदेश अध्यक्ष बनने पर बीजेपी के सभी नेता और कार्यकर्ता उन्हें बधाई दे रहे हैं. वहीं जिम्मेदारी मिलने के बाद सम्राट चौधरी का पहला रिएक्शन भी सामने आया है. सम्राट चौधरी ने कहा कि उनका पहला मकसद होगा कि बिहार में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं का सम्मान और बढ़े. कार्यकर्ताओं के सम्मान के साथ बीजेपी की सरकार बिहार में स्थापित हो इसकी चिंता करनी है.
सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार में लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार ने 33 साल तक शासन कर जनता को धोखा देने का काम किया है. इसका हिसाब लेते हुए बिहार में बीजेपी एक अच्छी सरकार देगी इस पर हमें काम करना है.