समग्र समाचार सेवा
जयपुर, 24 मार्च। बीजेपी ने राजस्थान चुनाव से ठीक पहले बड़ा बदलाव किया. चित्तौडग़ढ़ सांसद सी पी जोशी को राजस्थान भाजपा का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. सीपी जोशी को भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर उनके पैतृक गांव भाड़सोड़ा में खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है. वहीं पदभार संभालते ही सीपी जोशी ने कहा कि मैं किसी गुट का नहीं.
इससे पहले इस पद पर सतीश पूनिया करीब साढ़े तीन साल तक इस पर रहे। माना जा रहा था कि इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव तक पूनिया ही प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभालते रहेंगे।
जोशी ने प्रभारी अरुण सिंह से मुलाकात के बाद दिल्ली में मीडिया से बातचीत में गहलोत सरकार पर भी निशाना साधके हुए कहा, ‘मैं कार्यकर्ता बनकर काम करूंगा।
मैं पार्टी का कार्यकर्ता हूं, मेरे चयन का आधार भी यही नजर आता है। मैं किसी गुट का नहीं, मैं भारतीय जनता पार्टी का हूं। अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिली है, लेकिन मैं कार्यकर्ता के नाते कोशिश करूंगा कि सभी का मार्गदर्शन लेकर, सबका समन्वय बनाकर हम कैसे 2023 और 2024 में पार्टी को प्रचंड बहुमत दिला सकें, इसके लिए प्रयास करेंगे।’