समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 29 मार्च। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कलबुर्गी में पीएम मित्र मेगा टेक्सटाइल्स पार्क की स्थापना के लिए कर्नाटक के लोगों को बधाई दी है।
केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल के एक ट्वीट के जवाब में, प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया:
Congratulations to my sisters and brothers of Karnataka for the establishment of a PM Mitra mega textiles park in Kalaburagi. This park will celebrate Karnataka's rich textiles tradition and also create employment opportunities for the people.#PragatiKaPMMitra https://t.co/Q087oQc9u9
— Narendra Modi (@narendramodi) March 28, 2023
“कलबुर्गी में पीएम मित्र मेगा टेक्सटाइल्स पार्क की स्थापना के लिए कर्नाटक की मेरी बहनों और भाइयों को बधाई। यह पार्क कर्नाटक की समृद्ध वस्त्र परंपरा का उत्सव मनाएगा और लोगों के लिए रोजगार के अवसर भी पैदा करेगा।”
लोकसभा सांसद डॉ. उमेश जी. जाधव के एक ट्वीट के जवाब में, प्रधानमंत्री ने इस मेगा टेक्सटाइल्स पार्क के माध्यम से देश की वस्त्र संबंधी विविधता को दुनिया के सामने प्रदर्शित करने की संभावनाओं का उल्लेख किया।
प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया:
Indeed a special day for Karnataka and particularly Kalaburagi. Through this textiles park, the world will get a glimpse of India's textiles diversity and the creativity of our people. #PragatiKaPMMitra https://t.co/e7LQDaTMpG
— Narendra Modi (@narendramodi) March 28, 2023
“निश्चित रूप से कर्नाटक और विशेष तौर परकलबुर्गी के लिए एक खास दिन। इस टेक्सटाइल्स पार्क के माध्यम से दुनिया को भारत की वस्त्र संबंधी विविधता और हमारे लोगों की रचनात्मकता की झलक देखने को मिलेगी।