कुमार राकेश
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 31मार्च। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कामना की है कि राष्ट्रीय समुद्री सप्ताह के माध्यम से बंदरगाहों को केंद्र में रखकर होने वाले विकास और आर्थिक समद्धि के लिये तटों को उपयोग करने के प्रयासों को मजबूती मिलेगी।
प्रधानमंत्री केंद्रीय मंत्री सर्बानन्द सोनोवाल के एक ट्वीट का जवाब दे रहे थे, जिसमें सर्बानन्द सोनोवाल ने राष्ट्रीय समुद्री सप्ताह के शुभारंभ पर प्रधानमंत्री पर प्रथम समुद्री ध्वज का प्रतीक लगाने के बारे में जानकारी दी थी। राष्ट्रीय समुद्री दिवस पांच अप्रैल को आता है और इस दिन भारत की समुद्री परंपरा के गौरवशाली इतिहास का उत्सव मनाया जाता है।
प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया हैः
“मेरी कामना है कि राष्ट्रीय समुद्री सप्ताह हमारे समृद्ध समुद्री इतिहास के साथ हमारे जुड़ाव को गहरा करे। यह भी कामना है कि उससे बंदरगाहों को केंद्र में रखकर होने वाले विकास और आर्थिक समद्धि के लिये तटों को उपयोग करने के प्रयासों को मजबूती मिलेगी।”
The National Maritime Day on April 5 celebrates the glorious history of India's maritime tradition. Honoured to pin the first Merchant Navy Flag on the lapel of Hon’ble PM Shri @narendramodi ji to mark the commencement of the National Maritime Week, 2023. pic.twitter.com/81VnCPh2zI
— Sarbananda Sonowal (@sarbanandsonwal) March 30, 2023