समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 01अप्रैल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने परम पावन डॉ. श्री श्री श्री शिवकुमार स्वामीगलु को उनकी जयंती के विशेष अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया;
“मैं परम पावन डॉ. श्री श्री श्री शिवकुमार स्वामीगलु को उनकी जयंती के विशेष अवसर पर नमन करता हूं। उन्होंने लाखों लोगों के जीवन पर गहरा प्रभाव छोड़ा है। उन्होंने हमेशा समाज की सेवा करने और लोगों को सशक्त बनाने को अत्यधिक महत्व दिया। हम हमेशा उनके सपनों को साकार करने की दिशा में काम करते रहेंगे।”
On the special occasion of his Jayanti, I bow to His Holiness Dr. Sree Sree Sree Sivakumara Swamigalu. He has left a deep impact among millions. He always placed utmost importance to serving society and empowering people. We will always work to fulfil his dreams. pic.twitter.com/fR18ssxZFc
— Narendra Modi (@narendramodi) April 1, 2023