प्रधानमंत्री ने मिशन अमृत सरोवर की सराहना की

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 5अप्रैल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मिशन अमृत सरोवर की सराहना की है। उन्होंने कहा है कि जिस गति से देशभर में अमृत सरोवरों का निर्माण हो रहा है, वह अमृत काल के हमारे संकल्पों में नई ऊर्जा भरने वाली है।

केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने एक ट्वीट संदेश में जानकारी दी है कि 40 हजार से अधिक अमृत सरोवर राष्ट्र को समर्पित किए जा चुके हैं। उन्होंने यह भी बताया है कि 15 अगस्त 2023 तक 50 हजार अमृत सरोवर बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

केंद्रीय मंत्री के ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा;
“बहुत-बहुत बधाई! जिस तेजी से देशभर में अमृत सरोवरों का निर्माण हो रहा है, वो अमृतकाल के हमारे संकल्पों में नई ऊर्जा भरने वाली है।”

 

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.