समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 8अप्रैल। भारत के क्रिकेट के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पिछले सालों में आध्यात्म की तरफ झुके है. सोशल मीडिया पर अक्सर पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ मंदिर जाते हुए या पूजा करते हुए कोहली की तस्वीर वायरल हो जाती है. कोहली का ये रूप फैंस को अच्छा भी लग रहा है लेकिन साथ ही थोड़ी हैरानी भी हो रही है. चूंकि इस दिग्गज खिलाड़ी ने एक पुराने इंटरव्यू में खुद ही कहा था कि वो ‘पूजा पाठ करने वाले इंसान नहीं हैं’ तो फिर कोहली के जीवन में ऐसा क्या बदलाव हुआ. उनके साथी खिलाड़ी शिखर धवन ने खुलासा किया है कि स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने आध्यात्मिकता का रास्ता चुना है.
धवन ने कहा कि वो कोहली के साथ आध्यामिकता को लेकर नियमित बातचीत करते है. जनवरी में वनडे टीम से बाहर किए जाने के बाद से धवन भारतीय टीम में वापसी के लिए संघर्ष कर रहे हैं.
धवन ने ‘द रणवीर शो हिंदी’ में कहा, “मैंने विराट (कोहली) के साथ आध्यात्मिकता के बारे में बातचीत की है. पिछले पांच से सात सालों में उनका आध्यात्मिकता की ओर काफी झुकाव रहा है. उन्होंने बहुत से लोगों को प्रेरित किया है.”
भारत के पूर्व कप्तान 2020 से बल्ले से संघर्ष कर रहे थे और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ढाई साल से शतक नहीं बनाया था. कोहली ने 2022 में एक साक्षात्कार में खुलासा किया कि ये उनके जीवन का सबसे खराब दौर था जहां वो बल्ला भी नहीं उठाना चाहते थे.
हालांकि, वो धार्मिक मार्ग अपनाकर और देश के कई मंदिरों में जाकर इस मुश्किल दौर से बाहर आने में सक्षम रहे. इसने उन्हें बड़े पैमाने पर मदद की है क्योंकि उन्होंने सभी फॉर्मेट में रन बनाए हैं और अपने लंबे शतक के सूखे को भी समाप्त किया है.