समग्र समाचार सेवा
श्रीनगर , 11 अप्रैल। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि कश्मीर से कन्याकुमारी तक राजमार्ग होने का सपना अगले साल की शुरुआत तक पूरा हो जाएगा. नितिन गडकरी ने कहा, “कश्मीर से कन्याकुमारी तक सड़क मार्ग होना एक सपना था, लेकिन रोहतांग से लेकर लद्दाख तक के रास्ते में चार सुरंगे बनाई जाएंगी. लेह से हम करगिल आएंगे और जोजिला एवं जेड मोड़ सुरंगों का हिस्सा बनेंगे.”
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की संसदीय सलाहकार समिति के साथ जम्मू कश्मीर के दौरे पर आए गडकरी ने कहा, “एक नई सड़क बनने से दिल्ली एवं कन्याकुमारी के बीच की दूरी 1, 312 किलोमीटर तक कम हो जाएगी. यह सपना वर्ष 2024 की शुरुआत तक पूरा हो जाएगा.” उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 में केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद से जम्मू कश्मीर में सड़कों का ढांचा खड़ा करने के लिए एक रूपरेखा बनाया गया और अब तक 1.25 लाख करोड़ रुपये मूल्य की परियोजनाएं लाई जा चुकी हैं.
गडकरी ने कहा, “इन परियोजनाओं के पूरा होने पर जम्मू कश्मीर में आने वाले पर्यटकों की संख्या चार गुना बढ़ जाएगी. लोग घूमने के लिए स्विट्जरलैंड जाते हैं लेकिन अपना जम्मू कश्मीर कहीं ज्यादा सुंदर है.” उन्होंने धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अमरनाथ यात्रा मार्ग पर शेषनाग एवं पंजतरनी के बीच एक सुरंग बनाने का भी ऐलान किया. इसके साथ ही उन्होंने 5,300 करोड़ रुपये की लागत से अनंतनाग में खानाबल से पंजतरनी तक 110 किलोमीटर लंबी सड़क बनाने की भी बात कही. इसके अलावा उन्होंने शोपियां से पुंछ को जोड़ने के लिए पीर की गली पर 5,000 करोड़ रुपये की लागत से एक सुरंग बनाने की भी घोषणा की.