प्रधानमंत्री ने असम के गोलपाड़ा में एचपीसीएल के एलपीजी बॉटलिंग संयंत्र को राष्ट्र के लिए समर्पित करने की सराहना की
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 13अप्रैल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने असम के गोलपाड़ा में एचपीसीएल के एलपीजी बॉटलिंग संयंत्र को राष्ट्र के लिए समर्पित करने की सराहना की है। उन्होंने कहा कि इस कदम से असम, त्रिपुरा और मेघालय के उपभोक्ताओं को अत्यधिक सहायता मिलेगी।
केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री की ट्वीट श्रृंखला पर अपनी प्रतिक्रिया साझा करते प्रधानमंत्री ने कहा;
इससे असम, त्रिपुरा और मेघालय के उपभोक्ताओं को अत्यधिक सहायता मिलेगी।
This will greatly help consumers in Assam, Tripura and Meghalaya. https://t.co/mlYsxvlBa9
— Narendra Modi (@narendramodi) April 13, 2023