समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 15अप्रैल। माफिया से नेता बने अतीक अहमद की प्रयागराज में गोली मारकर हत्या कर दी गई है. अतीक के भाई अशरफ को भी मार दिया गया है. ये सनसनीखेज वारदात मीडिया के सामने ही हुई. पत्रकारों के सामने ही गोली मारी गई. पीछे से गोली मारी. हमलावरों ने जयश्री राम के नारे लगाते हुए अतीक अहमद के सिर पर गोली मारी. पत्रकार उस समय अतीक और अशरफ से बात कर रहे थे. बताया जा रहा है कि अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी गई. अतीक अहमद और अशरफ को प्रयागराज के इस अस्पताल में मेडिकल जांच के लिए लाया गया था. ये वारदात लगभग 10. 30 बजे हुई.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, तीनों हमलावरों को पुलिस ने पकड़ लिया है. घटना के समय यूपी पुलिस के आलाधिकारी मौजूद थे. फायरिंग में एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है. पत्रकार भी गिर गए. और भागकर जान बचाई.
सामने आई फुटेज में देखा जा सकता है कि अतीक अहमद को पत्रकारों से बात करने के दौरान सिर में बिलकुल पास से गोली मारी गई.